इजरायल और ईरान के बीच जंग का ग्यारहवां दिन है. इजरायल ने ईरान के कमांड सेंटर्स, आईआरजीसी मुख्यालय और छह एयरपोर्ट्स को निशाना बनाया, वहीं इजरायली हमलों में ईरान की एवीन जेल भी चपेट में आई. जवाब में ईरान ने इजरायल पर 15 मिसाइलें दागीं, जिसमें फतेह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल भी शामिल थी, जिससे इजराइल के अशदोद शहर में रिहायशी इमारतें तबाह हुईं.