इजरायल ने जहां ईरान के परमाणु ठिकाने अरक को निशाना बनाया है। वहीं ईरान ने इजरायल के बीरशेबा में सोरोका अस्पताल पर बड़ा हमला किया है..इस हमले में पूरा अस्पताल तहस-नहस हो गया है। वहीं ईरान ने इजरायल का स्टॉक एक्सचेंज उड़ा दिया है। तेल अवीव के रमत गान इलाके का ये स्टॉक एक्सटेंज ईरान की मिसाइल का शिकार हुआ है।