भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके मुख्यालय और जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर अड्डे सहित कुल नौ टारगेट को निशाना बनाया गया. इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. पाकिस्तान में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में पाकिस्तानी सेना और पुलिस के अफसर शामिल हुए, जिसे सैन्य सम्मान के साथ दफनाया गया.