इजरायल और ईरान की जंग के बीच कई भारतीय भी ईरान में फंसे हैं. ईरान में फंसे भारतीय नागरिक कुंभ शहर में सुरक्षित हैं और भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं, जिनकी कई उड़ानें रद्द हो गई हैं. आजतक से बातचीत में एक भारतीय ने कहा, "इंडियन एम्बेसी जो हम लोगों को गाइड कर रही है, हम लोग उसके हिसाब से चल रहे हैं." वे जून में अपनी वापसी की उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं.