पाकिस्तान ने ईरान को अपना इस्लामिक भाई बताया था, लेकिन अमेरिका को खुश करने के लिए उसे धोखा दे दिया. कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ तेहरान गए थे, जहाँ इस्लामिक भाईचारे का हवाला दिया गया था, लेकिन अमेरिकी डॉलर के लिए ईरान को धोखा देने के बाद पाकिस्तान में आसिम मुनीर को गद्दार और मीर जाफर कहा जा रहा है.