China-Taiwan tensions: अगर पिछले 40 सालों के इतिहास को देखा जाए तो चीन किसी भी तरीके से एक युद्ध जीतने की स्थिति में नहीं दिखता है. वह अब ताइवान के पास युद्धाभ्यास कर अपनी बौखलाहट दिखा रहा है. वहीँ चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ताइवान के आम नागरिक पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. वे बन्दूक चलाने ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. और चीन का सामना करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. जब से यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है, तब से ताइवान के ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस तरह की ट्रेनिंग में शामिल हो रहे हैं. देखें ये वीडियो
Taiwan is preparing for Chinese threat. Its citizens are learning to shoot guns. Their numbers have increased since the Ukraine war. How Taiwanese are preparing themselves for any kind of Chinese threat, watch this video to know more.