गायिका और Elon Musk की पूर्व पार्टनर ग्राइम्स ‘Dune’ (2021) फिल्म देखकर रो पड़ी थीं. फिल्म के मुख्य किरदार पॉल अत्रेयडिस को देखकर उन्हें अपना बेटा X Æ A-Xii यानी X याद आ गया. यह वही बच्चा है, जिसे मस्क अपना उत्तराधिकारी मानते हैं, अपनी मीटिंग्स में साथ रखते हैं और हर जगह अपने क्यूटनेस प्रॉप के तौर पर ले जाते हैं. 4 साल का X अब तक व्हाइट हाउस, अंतरिक्ष यात्रियों की बैठकों और दुनियाभर के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के साथ नजर आ चुका है. मस्क के लिए X उनका 'उत्तराधिकारी' हो सकता है, लेकिन इसकी एक और बड़ी वजह है कि वह अपने बेटे को हर जगह ले जाते हैं.
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और DOGE (Department of Government Efficiency) के मुखिया मस्क के पास सब कुछ है, लेकिन वह यह दिखाना भी चाहते हैं कि उनके पास सब कुछ है. Elon Musk की शादी दो बार टूट चुकी है, उनके कई रिश्ते भी नाकाम रहे. ऐसे में पति के तौर पर भले वह 'बेस्ट' न हों, लेकिन पिता के तौर पर वो बेस्ट दिखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कम से कम अपने इस बेटे के लिए, जिसके पहले कुछ शब्द थे – 'कार, रॉकेट और डैडी'.
मस्क के बच्चे कई इवेंट्स में देखे गए हैं. 2015 में सिलिकॉन वैली स्थित टेस्ला फैसिलिटी में उनके पांचों बच्चे मस्ती करते दिखे थे. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी उनके बच्चे साथ नजर आए थे. लेकिन, 11 बच्चों के पिता मस्क को यकीन है कि X उनके लिए खास है.
X, SPACEX और मस्क की एक्सेस
मस्क के बायोग्राफर वॉल्टर आइजैकसन के मुताबिक, मस्क को जन्म के वक्त से ही लगा था कि X उनके लिए 'स्पेशल' है. मस्क को X की मासूमियत और शांत स्वभाव ने आकर्षित किया और वह हमेशा उसे अपने पास रखना चाहते हैं.
मस्क को शायद लगता है कि 'X' उनके लिए लकी है. उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया, उनकी स्पेस कंपनी का नाम SpaceX है और हां, उनके पास एक लंबी लिस्ट 'Exes' की भी है, जिसमें X की मां ग्राइम्स भी शामिल हैं.
'लिटिल X' मस्क के लिए बहुत खास है.
X को बचपन से ही उनके साथ देखा गया है. उनकी गोद में बैठे, इवेंट्स में घूमते, कॉन्फ्रेंस टेबल पर डांस करते हुए. ग्राइम्स के भाई मैक ब्राउचर ने कहा था, 'दुनिया में बहुत कम लोग होंगे जो अपने बेटे के लिए ऐसी फीलिंग रखते होंगे, जैसी मस्क रखते हैं.' मस्क की अपने बेटे के साथ करीबी का एक कारण उनका खुद का बचपन भी हो सकता है. उनका बचपन उनके लिए मुश्किलों भरा रहा और वह अकेलापन नहीं चाहते.
क्या मस्क अपने अल्फा-मेल इमेज को सॉफ्ट करने के लिए X को साथ रखते हैं?
कुछ लोगों का मानना है कि मस्क X को हर मीटिंग में ले जाकर अपनी छवि को और संतुलित बना रहे हैं. उनका मानना है कि X के जरिए मस्क खुद को एक संवेदनशील और पारिवारिक इंसान दिखाना चाहते हैं.
स्पेसएक्स, टेस्ला और X जैसी कंपनियों के जरिए मस्क ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में राज किया है. राजनीति में भी उनकी भूमिका अहम रही है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस तक पहुंचाने में मदद की थी.
अब उनकी छवि में बस एक चीज की कमी है – एक अच्छे और प्यारे पिता की. एक पारिवारिक इंसान की छवि उनके लिए संभव नहीं क्योंकि उनका कोई रिश्ता स्थिर नहीं रहा. ऐसे में अगला सबसे अच्छा विकल्प यह है कि वह एक जिम्मेदार पिता के तौर पर नजर आएं. X को हमेशा साथ रखकर वह इस छवि को पूरा कर रहे हैं.
मस्क के बच्चों का इस्तेमाल रणनीति का हिस्सा?
अमेरिकन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कर्ट ब्रैडॉक ने BBC को बताया कि मस्क का X के साथ सार्वजनिक रूप से दिखना पूरी तरह से एक रणनीति है. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से एक राजनीतिक चाल लगती है, जिससे वह खुद को एक अधिक मानवीय और परिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखा सकें.'
ब्रैडॉक का मानना है कि मस्क का यह कदम ध्यान भटकाने की कोशिश भी हो सकता है, जिसका फायदा मस्क और ट्रंप दोनों को मिल रहा है. ब्रैडॉक ने BBC को बताया, 'मुझे लगता है कि यह रणनीति ध्यान बंटाने के लिए भी है. इससे कुछ चीजों पर फोकस किया जाता है और बाकी चीजों से ध्यान हटाया जाता है.'
स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन एक्सपर्ट जॉन हेबर का मानना है कि मस्क के बच्चों के वायरल मोमेंट्स ट्रंप के लिए भी फायदेमंद हैं. हेबर ने BBC से कहा, 'ट्रंप के लिए जितना ज्यादा अराजकता होगी, उतना ही अच्छा है. वह चाहते हैं कि चीजें इतनी उलझी रहें कि लोग किसी एक चीज पर ध्यान ही न दे पाएं.'
ट्रंप ने कहा – X हाई-IQ वाला बच्चा है
मस्क और ट्रंप दोनों ही X को सिर्फ एक बच्चा नहीं मानते. ट्रंप ने X को 'हाई-IQ व्यक्ति' कहा है, तो वहीं मस्क ने उसे अपना 'इमोशनल सपोर्ट ह्यूमन' बताया है.
मस्क अपने बेटे को सोशल मीडिया पर दिखाने से नहीं कतराते. उन्होंने X के व्हाइट हाउस की 'रिजॉल्यूट डेस्क' पर बैठने की फोटो शेयर की थी, जिसे लोग राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी और उनके बेटे जॉन जूनियर की फोटो से तुलना करने लगे थे.
मस्क ने वेंचर कैपिटलिस्ट कैथरीन बॉयल के एक पोस्ट पर दिल और स्माइली इमोजी के साथ जवाब दिया था. पोस्ट में लिखा था – 'बच्चों को हर जगह ले जाना नॉर्मल बनाएं.'
X इससे पहले भी कई जगहों पर मस्क के साथ देखा गया है, जहां बच्चों को आमतौर पर नहीं ले जाया जाता. जनवरी 2024 में मस्क उसे अपनी गोद में बिठाकर ऑशविट्ज (नाजी कैंप का स्मारक) ले गए थे, जहां 14 साल से कम उम्र के बच्चों को जाने की सलाह नहीं दी जाती.
मस्क के लिए X सिर्फ एक बेटा नहीं बल्कि उनका विस्तार हो सकता है. उनके बड़े होते बच्चों में से एक ने अपना नाम और पहचान बदल ली, लेकिन X उनके साथ है. मस्क को शायद लगता है कि X उनका सही प्रतिबिंब है, उनकी विरासत का सही उत्तराधिकारी.
तो मस्क का X को मीटिंग्स में ले जाना एक रणनीति है, या फिर उनके अवचेतन मन (subconscious mind) का फैसला? या फिर शायद दोनों का मेल. X Æ A-Xii उनके लिए एक्स-फैक्टर भी है और एक्सटेंशन भी.