अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर तीखे विवाद के बाद एलॉन मस्क की सार्वजनिक माफी पर बुधवार को प्रतिक्रिया दी. मस्क ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा ट्रंप की हालिया आलोचना 'बहुत आगे' बढ़ गई थी, तथा उन्हें उम्मीद है कि एक सप्ताह तक चले तीखे व्यक्तिगत हमलों के बाद उनके और राष्ट्रपति के बीच तनाव कम हो जाएगा. न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ एक टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने मस्क की माफी पर टिप्पणी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके लिए कठोर शब्दों का उपयोग किया गया, लेकिन उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है.
ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करके (मस्क ने माफी मांगकर) बहुत अच्छा किया.' उन्होंने यह भी कहा कि वह मस्क को 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना से शुरू हुए विवाद के लिए दोषी नहीं मानते. हालांकि, ट्रंप ने कहा कि वह 'थोड़े निराश' हैं. डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी एलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हमला बोला. ट्रंप ने अपनी राजनीतिक सफलता में मस्क की भूमिका को कम करके आंका. जवाब में, मस्क ने दावा किया कि ट्रंप की 2024 की चुनावी जीत काफी हद तक उनके समर्थन के कारण थी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप-मस्क की लड़ाई में नया ट्विस्ट, टेस्ला CEO ने पिछले हफ्ते के पोस्ट पर जताया खेद, कहा- कुछ ज्यादा ही...
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलॉन मस्क ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यौन अपराध के लिए दोषी करार दिए गए जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेजों को जारी होने से रोकने में भूमिका निभाई थी. मस्क के मुताबिक ये दस्तावेज एपस्टीन के साथ ट्रंप के पिछले संबंधों पर आधारित थे, इसलिए उन्हें सार्वजनिक होने नहीं दिया गया. हालांकि, बाद में मस्क ने इनमें से अपने कुछ पोस्ट डिलीट कर दिए और माफी मांगते हुए कहा, 'पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट के लिए मुझे खेद है. वे बहुत आगे बढ़ गए.'
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एलॉन मस्कने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स से निजी तौर पर बात की, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप माफी मांगी. बातचीत का उद्देश्य सोशल मीडिया पर विवाद को लेकर दोनों पूर्व सहयोगियों के बीच तनाव को कम करने का तरीका खोजना था. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एलॉन मस्कने सोमवार को व्यक्तिगत रूप से ट्रंप से संपर्क किया था. ट्रंप ने माफी स्वीकार की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह मस्क के साथ अपने पिछले संबंधों को बहाल करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप से मस्क फैमिली की लड़ाई के बीच पंचायती मोड में रूस... पहले दिया शरण देने का ऑफर, अब मॉस्को पहुंचे मस्क के पिता
इससे पहले सोशल मीडिया पर विवाद के दौरान ट्रंप ने मस्क को 'क्रेजी' कहा था और मस्क की कंपनियों के साथ अमेरिकी सरकार के अनुबंधों पर पुनर्विचार करने की धमकी दी थी. उन्होंने मस्क पर 'ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम' से पीड़ित होने और अपनी सरकारी कुर्सी खोने और 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' से इलेक्ट्रिक व्हीकल टैक्स इंसेंटिव को हटाने से परेशान होने का भी आरोप लगाया. जब ट्रंप से मस्क के सथा रिश्ते सुधारने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मिरांडा डिवाइन के 'पॉड फोर्स वन' पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं, लेकिन हमें देश को सही दिशा में ले जाना होगा. अब मेरा एकमात्र काम इस देश को पहले से कहीं बेहतर स्तर पर वापस लाना है और मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं.'