scorecardresearch
 

ईरान के खिलाफ जंग में कूदेगा अमेरिका? इजरायल के साथ मिलकर परमाणु स्थलों को मटियामेट करने का है प्लान

राष्ट्रपति ट्रंप के जी7 शिखर सम्मेलन से अचानक चले जाने और सोशल मीडिया पर कई तरह की चेतावनियों के कारण अमेरिका की बढ़ती भागीदारी की अटकलों को बल मिला है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (Getty/फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (Getty/फाइल फोटो)

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ईरानी परमाणु सुविधाओं पर इजरायल के चल रहे हमलों में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं, यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है, जब ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ एक घंटे और 20 मिनट की मीटिंग की, जहां उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष से संबंधित विकल्पों की समीक्षा की.

Advertisement

इस मामले से परिचित सूत्रों (इनमें एक सीनियर खुफिया अधिकारी और रक्षा विभाग के एक अधिकारी शामिल हैं) ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरानी परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए इजरायल के सैन्य प्रयास में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं.

Axios के मुताबिक, दो इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इज़रायली रक्षा प्रतिष्ठान का मानना ​​है कि ट्रंप आने वाले दिनों में ईरान की भूमिगत संवर्धन सुविधा पर बमबारी करने के लिए युद्ध में प्रवेश कर सकते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप के जी7 शिखर सम्मेलन से अचानक चले जाने और सोशल मीडिया पर कई तरह की चेतावनियों के कारण अमेरिका की बढ़ती भागीदारी की अटकलों को बल मिला है. ईरान के 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' की उनकी हालिया मांग ने संभावित अमेरिकी कार्रवाई के बारे में चर्चाओं को और तेज कर दिया है.

Advertisement

ईरान कर रहा जवाही हमले की तैयारी

NY Times ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ इजरायल के युद्ध में शामिल होता है, तो ईरान ने मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों पर हमलों के लिए मिसाइलें और अन्य सैन्य उपकरण तैयार किए हैं. 

अमेरिका ने यूरोप में करीब तीन दर्जन ईंधन भरने वाले विमान भेजे हैं, जिनका उपयोग अमेरिकी ठिकानों की रक्षा करने वाले लड़ाकू विमानों की सहायता के लिए किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ईरान के परमाणु स्थलों पर इजरायली हमलों में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप: रिपोर्ट

अमेरिकी अधिकारियों के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ रही हैं क्योंकि इज़रायल व्हाइट हाउस पर ईरान के साथ अपने संघर्ष में हस्तक्षेप करने का दबाव बना रहा है. अधिकारियों ने कहा कि अगर अमेरिका इज़रायली अभियान में शामिल होता है और फ़ोर्डो (प्रमुख ईरानी परमाणु सुविधा) पर हमला करता है, तो ईरान समर्थित हाउती मिलिशिया निश्चित रूप से लाल सागर में जहाजों पर हमला करना फिर से शुरू कर देगा. उन्होंने कहा कि इराक और सीरिया में ईरान समर्थक मिलिशिया संभवतः वहां अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की कोशिश करेंगे.

ट्रंप ने खामेनेई को बताया आसान टारगेट

Advertisement

सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान के एयरस्पेस पर अमेरिका का पूरा नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि ईरान की रक्षा प्रणाली अमेरिकी निर्मित सैन्य तकनीक के सामने कुछ भी नहीं हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement