scorecardresearch
 

'भारत और पाकिस्तान को साथ लाने जा रहे...', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर दोहराया- युद्ध रुकवाया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान को साथ लाने जा रहे हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध रुकवाने का दावा भी दोहराया और कहा कि फोन कॉल और व्यापार से युद्ध रोका.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बड़बोला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह किसी भी समस्या का समाधान करा सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही है. दोनों देशों को साथ लाएंगे. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दो दिन पहले ही व्हाइट हाउस की प्रवक्ता टी ब्रूस ने कश्मीर मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप को लेकर सवाल पर कहा था कि वह कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement

व्हाइट हाउस में एक विधेयक पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान को साथ लाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने दोनों देशों से पूछा कि यह दुश्मनी कब से चल रही है, इस पर उनका जवाब था- दो हजार वर्ष. यह एक समस्या है. ट्रंप ने फिर से दावा किया कि फोन कॉल और व्यापार के जरिये मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया.  उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई के बाद हमला करने की बारी पाकिस्तान की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान हमला करने के लिए तैयार था. वह परमाणु हथियारों का उपयोग करने वाले थे, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक को फोन किया, प्रत्येक नेता का बहुत सम्मान करता हूं. मैं उन्हें जानता हूं और मैंने उनसे व्यापार को लेकर बात की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि मैंने उनसे कहा कि अगर आप युद्ध करने जा रहे हैं, तो अमेरिका आपके साथ व्यापार नहीं करेगा. उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) इसे समझ लिया और युद्ध रोक दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रेयर मिनरल्स हमारे लिए, कॉलेज में एडमिशन उनके लिए...', ट्रंप ने चीन के साथ की दुर्लभ खनिज डील

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के पास बहुत ज्यादा परमाणु हथियार हैं और मुझे लगता है कि हमें, रिपब्लिकन पार्टी को इसका श्रेय मिलना चाहिए. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को सैलानियों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, पंजाब प्रांत में स्थित नौ आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था. जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य अड्डों और शहरों पर मिसाइल और ड्रोन अटैक करने की नाकाम कोशिश की.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान क्रैश पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख, बोले- हम हर मदद को तैयार

जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के छह एयरबेस नेस्तनाबूद कर दिए. चार दिन तक चले युद्ध जैसे हालात के बाद दोनों देशों में डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद सीजफायर का ऐलान हो गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तब भी युद्ध रुकवाने का श्रेय लेने की कोशिश की थी. भारत ने स्पष्ट कहा था कि युद्ध विराम का फैसला डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद लिया गया. भारत बार-बार यह दोहराता रहा है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मसला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप उसे स्वीकार नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement