
Donald Trump on Israel-Iran conflict: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध पांचवें दिन प्रवेश कर चुका है, जिससे मध्य पूर्व में संकट और गहराता जा रहा है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका की मंशा केवल सीजफायर तक नहीं है. अमेरिका ईरान-इजरायल जंग का असली समाधान चाहता है.
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हम सीजफायर से बेहतर तलाश में हैं'.
बीबीसी ने ट्रंप के हवाले से बताया कि बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि 'सिर्फ सीजफायर नहीं, असली अंत चाहते हैं. एक अंत'.
ट्रंप की ओर से टिप्पणी ऐसे समय आया है जब ईरान-इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. इस युद्ध की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है और वैश्विक तेल बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर अमेरिका के स्टैंड को साफ करते हुए कहा कि हम अभी अच्छा कर रहे हैं. बहुत ही अच्छा कर रहे हैं. याद रखिए, ईरान के पास न्यूक्लियर हथियार नहीं हो सकते.
यह भी पढ़ें: पहले नॉर्मल मिसाइलों से हमला, फिर हाइपरसोनिक अटैक... ऐसे इजरायली आयरन डोम को भेदने में सफल हो रहा ईरान
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, अमेरीकी राष्ट्रपति ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका के सीनियर अधिकारी जैसे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मध्य पूर्व में राजदूत स्टीव विटकॉफ को ईरान के साथ कूटनीतिक बातचीत के लिए भेजा जा सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि इजरायल का हमला जारी रहेगा. सीबीएस के एक पत्रकार ने ट्रम्प के हवाले से कहा, 'आपको अगले दो दिनों में पता चल जाएगा. अभी तक किसी की गति धीमी नहीं हुई है'.
राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा में आयोजित G7 की बैठक को बीच में ही छोड़कर वॉशिंगटन लौट गए हैं. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनका अमेरिका लौटने से सीजफायर का कोई कनेक्शन है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के उस दावे को ट्रंप ने खारिज किया कि अमेरिका ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर चाहता है. उन्होंने ये बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखी.