अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से तीन देशों के दौरे पर रवाना होंगे. इसके तहत वह सबसे पहले सऊदी अरब जाएंगे. इसके बाद कतर और फिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप को कतर के दौरे के दौरान शाही परिवार से एक लग्जरी बोइंग एयरक्राफ्ट उपहार में मिलने जा रहा है.
इस लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट एयरक्राफ्ट को Flying Palace कहा जाता है. इसकी कीमत तकरीबन 40 करोड़ डॉलर है. अमेरिकी सरकार को अब तक किसी विदेशी सरकार की ओर से मिलने वाला यह सबसे महंगा गिफ्ट होगा.
कहा जा रहा है कि 2029 में राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस विमान का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस विमान को अस्थायी रूप से एयर फोर्स वन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान होता है.
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के अंत में इस विमान को ट्रंप प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी फाउंडेशन को दान कर दिया जाएगा, जिसके बाद ट्रंप इसका निजी उपयोग कर सकते हैं.
आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान अगले हफ्ते किया जाएगा. वहीं, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हफ्ते ट्रंप के कतर दौरे दौरान उन्हें यह भेंट नहीं किया जाएगा.
ट्रंप ने इससे पहले पुष्टि की कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को बिना किसी शुल्क के एक तोहफा मिलने जा रहा है. यह 747 एयरक्राफ्ट है. इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल अस्थाई तौर पर 40 साल पुराने एयरफोर्स वन की जगह किया जाएगा. यह तोहफा सार्वजनिक तौर पर बेहद पारदर्शी तरीके से दिया जाएगा ताकि चालबाज डेमोक्रेट्स यह विवाद ना खड़ा कर दें कि हमने इस प्लेन को अरबों डॉलर में खरीदा है.
बता दें कि ट्रंप इस Flying Palace का उस मसय टूर कर चुके हैं, जब यह प्लेन फरवरी में वेस्ट पाम बीच में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्क था. सूत्रों का कहना है कि इस एयरक्राफ्ट को शुरुआत में अमेरिकी एयरफोर्स को दिया जाएगा, जो 13 साल पुराने इस एयरक्राफ्ट को अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी और सुविधाओं के हिसाब से तब्दीलियां करेगा. इसके बाद इस एयरक्राफ्ट को ट्रंप प्रेसिडेशियल लाइब्रेरी फाउंडेशन को दिया जाएगा.