scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में हिंदू मंदिर पर 5 दिन में दूसरी बार हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़!

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 12 जनवरी को मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था, इसके ठीक 5 दिन बाद मेलबर्न में ही दूसरे हिंदू मंदिर को शिकार बनाया गया. वारदात को अंजाम देने के आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लग रहे हैं.

Advertisement
X
खालिस्तान समर्थकों ने इस तरह मेलबर्न के मंदिर की दीवारों को रंग दिया. (फोटो-ऑस्ट्रेलिया टुडे)
खालिस्तान समर्थकों ने इस तरह मेलबर्न के मंदिर की दीवारों को रंग दिया. (फोटो-ऑस्ट्रेलिया टुडे)

ऑस्ट्रेलिया में 5 दिन के अंदर दूसरी बार हिंदू मंदिर पर अटैक हुआ है. हमले का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा है. इससे पहले 12 जनवरी की सुबह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मिल पार्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भद्दे दृश्यों को देखा गया था. मंदिर के साथ छोड़छाड़ की गई थी.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा था कि हर सुबह काम पर जाने से पहले वह मंदिर जाता है. उसने मंदिर पहुंचने पर मंदिर की दीवारों पर 'हिंदू-स्तान मुर्दाबाद' लिखा हुआ देखा था. BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने एक अखबार से कहा था कि, 'हम बर्बरता और नफरत के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं.' तब भी मंदिर पर ऐसी हरकत करने का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा था.

मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों ने 20 हजार से अधिक हिंदुओं और सिखों को मारने के लिए जिम्मेदार भारतीय आतंकी भिंडरावाले की 'शहीद' के रूप में प्रशंसा लिखी थी. हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने कहा था, 'पूजा स्थलों के खिलाफ किसी भी तरह की नफरत और तोड़फोड़ स्वीकार्य नहीं है और हम इसकी निंदा करते हैं.'

Advertisement

बता दें कि हाल में खलिस्तान समर्थक तब चर्चा में आए थे जब खालिस्तान समर्थक एक संगठन ने पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी दी थी. पंजाब के एक कॉलेज की दीवारों पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के विरोध में नारे भी लिखे गए थे. खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रोकने का आह्वान किया था.

Advertisement
Advertisement