यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बताया कि शनिवार रात को उनके हवाई रक्षा योद्धाओं ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए 167 हवाई लक्ष्यों को नाकाम कर दिया. उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया जो उनके आसमान की रक्षा कर रहे हैं.
जेलेंस्की ने बताया कि कुल मिलाकर, रूस ने 183 हमलावर ड्रोन और विभिन्न प्रकार के 11 मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिनमें "किंजल," बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं.
रूस ने 2800 ड्रोन, 3000 बम और 140 मिसाइलें दागीं
जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले में मुख्य रूप से पोल्टावा क्षेत्र, खासकर क्रेमेंचुक को निशाना बनाया गया. यह सिर्फ एक रात की घटना है, जबकि इस महीने में ही रूस ने लगभग 2,800 हमलावर ड्रोन, लगभग 3,000 नियंत्रित हवाई बम और 140 विभिन्न प्रकार की मिसाइलें यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल की हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मॉस्को यह सब चार वर्षों से कर रहा है और हमलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए आने वाले हफ्तों में रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने के सभी फैसले लेना बेहद अहम है.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन शांति वार्ता एक घंटे से भी कम समय में खत्म... जेलेंस्की बोले- मॉस्को पर लगाया जाए G7 स्तर पर प्रतिबंध
स्थानीय स्तर पर बढ़ रही महंगाई
जेलेंस्की ने आगे कहा कि इस युद्ध को रोकने के लिए कीमतों पर नियंत्रण अहम है. रूसी बैंकों और वित्तीय क्षेत्र के खिलाफ ऐसे प्रतिबंध लगाने होंगे जो वास्तविक रूप से प्रभावशाली हों. साथ ही प्रतिबंधों को टालने वाली योजनाओं से भी लड़ाई जारी रखनी होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और जी7 देश इस दिशा में कार्रवाई करने की क्षमता रखते हैं.