scorecardresearch
 

रूस का कीव पर जोरदार अटैक, ड्रोन और मिसाइल हमले में 14 की मौत और 44 लोग घायल

यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए मंगलवार को बताया कि एक बैलिस्टिक मिसाइल ने कीव के सोलोमियान्स्की जिले में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया, जिससे इमारत एक हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया.

Advertisement
X
रूस का कीव पर जोरदार अटैक. (फाइल फोटो)
रूस का कीव पर जोरदार अटैक. (फाइल फोटो)

रूस ने मंगलवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो गए. ये जानकारी यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने दी है. ये हमला रूस-यूक्रेन वॉर में हाल के महीनों में कीव पर सबसे घातक हमलों में एक है. 

Advertisement

यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए से बताया कि एक बैलिस्टिक मिसाइल ने कीव के सोलोमियान्स्की जिले में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया, जिससे इमारत एक हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया.

'राहत-बचाव का काम है जारी'

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाएं मलबे में फंसे संभावित बचे लोगों की तलाश में तेजी से काम कर रही हैं. क्लिमेंको ने बताया कि इस हमले ने आवासीय इमारतों, शैक्षणिक संस्थानों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के ऊपर ड्रोन मंडराते देखे गए और मिसाइलों की आवाज सुनी गई. हवाई हमले की चेतावनी सात घंटे से ज्यादा वक्त तक लागू रही. 

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कीव के अलावा देश के अन्य हिस्सों पर भी हमले हुए, जिनमें राजधानी के बाहर एक क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल हुआ और दक्षिणी ओडेसा इलाके में 13 लोग घायल हो गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement