scorecardresearch
 

कतर एयरवेज और बोइंग के बीच 160 विमानों की डील, ट्रंप की मौजूदगी में हुआ 200 बिलियन डॉलर का समझौता

कतर की नेशनल एयरलाइन कतर एयरवेज ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 160 नए विमानों की खरीद के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस डील की कुल कीमत 200 बिलियन डॉलर (लगभग 16.6 लाख करोड़ रुपए) बताई गई है, जो बोइंग के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर माना जा रहा है.

Advertisement
X
कतर और बोइंग के बीच 200 मिलियन डॉलर की डील हुई है (फोटो-Reuters)
कतर और बोइंग के बीच 200 मिलियन डॉलर की डील हुई है (फोटो-Reuters)

कतर की नेशनल एयरलाइन कतर एयरवेज ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 160 नए विमानों की खरीद के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस डील की कुल कीमत 200 बिलियन डॉलर (लगभग 16.6 लाख करोड़ रुपए) बताई गई है, जो बोइंग के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर माना जा रहा है. इस समझौते पर हस्ताक्षर कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की उपस्थिति में हुए.

Advertisement

रॉयटर्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने इस डील को अमेरिकी विमानन उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह ऑर्डर बोइंग के इतिहास में सबसे बड़ा है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस ऑर्डर में कौन-कौन से विमान मॉडल शामिल हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के बड़े ऑर्डर्स में आमतौर पर भारी छूट मिलती है, जिससे वास्तविक मूल्य $70 बिलियन तक हो सकता है.

इस डील के अलावा कतर और अमेरिका के बीच रक्षा और कूटनीतिक क्षेत्रों में भी कई समझौते हुए हैं. ट्रंप की मिडिल ईस्ट यात्रा के दौरान कतर ने अमेरिकी रक्षा कंपनियों से 38 बिलियन डॉलर के सैन्य उपकरणों की खरीद की योजना बनाई है, जिसमें अल उदेइद एयर बेस के लिए सहयोग भी शामिल है.

हालांकि इस यात्रा के दौरान एक विवाद भी सामने आया, जब रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कतर की शाही फैमिली ने राष्ट्रपति ट्रंप को एक लग्जरी बोइंग 747-8 विमान उपहार में देने की पेशकश की है. इस प्रस्ताव ने अमेरिकी राजनीतिक हलकों में नैतिकता और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. कुल मिलाकर ये डील कतर और अमेरिका के बीच मजबूत होते आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों का प्रतीक है, जो दोनों देशों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement