प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के कैलगरी शहर पहुंच गए हैं. वह यहां से अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर पहुंचे हैं. वह फिलहाल कैलगरी पहुंच चुके हैं, जहां से वह अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में आयोजित होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ नजर आएंगे. हालांकि, इस समिट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात नहीं होगी.
दरअसल, ईरान-इजरायल टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप G7 समिट से जल्दी निकल रहे हैं. ट्रंप आज रात ही वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे.
सात देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका- का समूह वैश्विक अर्थव्यवस्था का 44% प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन इसका आकार वैश्विक जनसंख्या का केवल 10% ही है.
पीएम मोदी का 2015 के बाद कनाडा का यह पहला दौरा है. वह G-7 समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी.
प्रधानमंत्री मोदी के कनाडा दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से किए गए 'इजरायल-ईरान सीजफायर' के दावे को खारिज किया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैक्रों ने गलत दावा किया कि वह कनाडा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन से वॉशिंगटन डीसी लौट रहे हैं ताकि इजरायल-ईरान संघर्ष को लेकर सीजफायर पर काम कर सकें. गलत! मैक्रों को बिल्कुल नहीं पता कि मैं क्यों वापस जा रहा हूं, लेकिन इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है. मामला इससे कहीं बड़ा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात नहीं होगी क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप स्थानीय समयानुसार सोमवार रात तक वाशिंगटन डीसी लौट जाएंगे. पीएम मोदी इस वक्त कनाडा में हैं जहां से वह क्रोएशिया के लिए रवाना होंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर बयान देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत जारी रखने की बात कही है, जो एक सकारात्मक कदम है. मैक्रों ने कहा कि अगर अमेरिका संघर्षविराम सुनिश्चित कर पाता है तो यह बहुत अच्छी बात होगी और फ्रांस इसका पूरा समर्थन करेगा.
यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल जंग के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला, जल्दी छोड़कर जाएंगे G7, तेहरान खाली करने का दिया अल्टीमेटम
कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर मिडिल ईस्ट संकट पर चिंता जताई है. नेताओं ने ईरान को लेकर तनाव कम करने की अपील की है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है. बयान में यह भी कहा गया कि G7 देशों का रुख हमेशा से साफ रहा है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सकता. नेताओं ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें: 'ईरान की हार तय...', G7 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया इजरायल का समर्थन
G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात अब नहीं होगी. राष्ट्रपति ट्रंप स्थानीय समयानुसार सोमवार रात तक वाशिंगटन डीसी लौट जाएंगे. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण ट्रंप ने अपना दौरा बीच में ही खत्म करने का फैसला लिया है.
प्रधानमंत्री मोदी इस शिखर सम्मेलन के दौरान G7 देशों के नेताओं, आमंत्रित आउटरीच देशों के प्रमुखों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. इन मुद्दों में एनर्जी सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विषय शामिल होंगे, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऊर्जा के आपसी संबंध तथा क्वांटम तकनीक से जुड़े पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
इस साल G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है. G7 देशों के नेताओं के अलावा इस बार यूरोपीय संघ (EU) और कुछ गैर-G7 देशों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा आमंत्रित नेताओं में मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल हैं. इसके अलावा यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण कोरिया के नेता भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में चल रहे ग्रुप ऑफ सेवन (G7) शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही रवाना हो रहे हैं. व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे जल्द लौटना होगा- कारण तो जाहिर हैं.' व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन ने एक्स पर लिखा, 'मिडिल ईस्ट में हालात को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप आज रात स्टेट हेड्स के साथ डिनर के बाद रवाना होंगे.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के कैलगरी शहर पहुंच गए हैं. वह यहां से अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं.