scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Canada Visit G7 Summit LIVE: जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन... G7 समिट के दौरान इन चार देशों के नेताओं से PM मोदी की होगी द्विपक्षीय बात

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 जून 2025, 11:54 AM IST

PM Narendra Modi Canada Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर हैं. वे फिलहाल कैलगरी पहुंचे, जहां से वह अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में आयोजित होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ नजर आएंगे. इस समिट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात नहीं होगी.

trump and modi trump and modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर पहुंचे हैं. वह फिलहाल कैलगरी पहुंच चुके हैं, जहां से वह अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में आयोजित होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ नजर आएंगे. हालांकि, इस समिट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात नहीं होगी.

दरअसल, ईरान-इजरायल टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप G7 समिट से जल्दी निकल रहे हैं. ट्रंप आज रात ही वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे.

सात देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका- का समूह वैश्विक अर्थव्यवस्था का 44% प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन इसका आकार वैश्विक जनसंख्या का केवल 10% ही है.

पीएम मोदी का 2015 के बाद कनाडा का यह पहला दौरा है. वह G-7 समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी.

प्रधानमंत्री मोदी के कनाडा दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:

11:54 AM (3 सप्ताह पहले)

'सीजफायर के लिए वॉशिंगटन नहीं लौट रहा', ट्रंप ने खारिज किया मैक्रों का दावा

Posted by :- Yogesh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से किए गए 'इजरायल-ईरान सीजफायर' के दावे को खारिज किया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैक्रों ने गलत दावा किया कि वह कनाडा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन से वॉशिंगटन डीसी लौट रहे हैं ताकि इजरायल-ईरान संघर्ष को लेकर सीजफायर पर काम कर सकें. गलत! मैक्रों को बिल्कुल नहीं पता कि मैं क्यों वापस जा रहा हूं, लेकिन इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है. मामला इससे कहीं बड़ा है.'

10:57 AM (3 सप्ताह पहले)

जी7 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन के नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात नहीं होगी क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप स्थानीय समयानुसार सोमवार रात तक वाशिंगटन डीसी लौट जाएंगे. पीएम मोदी इस वक्त कनाडा में हैं जहां से वह क्रोएशिया के लिए रवाना होंगे. 

9:38 AM (3 सप्ताह पहले)

'अगर ट्रंप सीजफायर करवाते हैं तो हम देंगे साथ', इजरायल-ईरान संघर्ष पर बोले मैक्रों

Posted by :- Yogesh

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर बयान देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत जारी रखने की बात कही है, जो एक सकारात्मक कदम है. मैक्रों ने कहा कि अगर अमेरिका संघर्षविराम सुनिश्चित कर पाता है तो यह बहुत अच्छी बात होगी और फ्रांस इसका पूरा समर्थन करेगा.

यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल जंग के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला, जल्दी छोड़कर जाएंगे G7, तेहरान खाली करने का दिया अल्टीमेटम

9:36 AM (3 सप्ताह पहले)

'इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार', G7 देशों ने खुलकर किया सपोर्ट

Posted by :- Yogesh

कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर मिडिल ईस्ट संकट पर चिंता जताई है. नेताओं ने ईरान को लेकर तनाव कम करने की अपील की है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है. बयान में यह भी कहा गया कि G7 देशों का रुख हमेशा से साफ रहा है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सकता. नेताओं ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें: 'ईरान की हार तय...', G7 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया इजरायल का समर्थन

Advertisement
7:43 AM (3 सप्ताह पहले)

नहीं होगी ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात, वापस लौट रहे US प्रेसिडेंट

Posted by :- Yogesh

G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात अब नहीं होगी. राष्ट्रपति ट्रंप स्थानीय समयानुसार सोमवार रात तक वाशिंगटन डीसी लौट जाएंगे. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण ट्रंप ने अपना दौरा बीच में ही खत्म करने का फैसला लिया है.

7:42 AM (3 सप्ताह पहले)

ग्लोबल लीडर्स के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री मोदी इस शिखर सम्मेलन के दौरान G7 देशों के नेताओं, आमंत्रित आउटरीच देशों के प्रमुखों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. इन मुद्दों में एनर्जी सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विषय शामिल होंगे, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऊर्जा के आपसी संबंध तथा क्वांटम तकनीक से जुड़े पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

7:38 AM (3 सप्ताह पहले)

इस साल कनाडा कर रहा जी7 की मेजबानी, कौन-कौन ले रहा हिस्सा?

Posted by :- Yogesh

इस साल G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है. G7 देशों के नेताओं के अलावा इस बार यूरोपीय संघ (EU) और कुछ गैर-G7 देशों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा आमंत्रित नेताओं में मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल हैं. इसके अलावा यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण कोरिया के नेता भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

7:26 AM (3 सप्ताह पहले)

जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही रवाना होंगे ट्रंप, मिडिल ईस्ट में तनाव को बताया कारण

Posted by :- Yogesh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में चल रहे ग्रुप ऑफ सेवन (G7) शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही रवाना हो रहे हैं. व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे जल्द लौटना होगा- कारण तो जाहिर हैं.' व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन ने एक्स पर लिखा, 'मिडिल ईस्ट में हालात को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप आज रात स्टेट हेड्स के साथ डिनर के बाद रवाना होंगे.'

7:20 AM (3 सप्ताह पहले)

कनाडा के कैलगरी शहर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के कैलगरी शहर पहुंच गए हैं. वह यहां से अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement