scorecardresearch
 

कनाडा में 2 दिन का G-7 समिट, PM मोदी सहित 14 देशों के राष्ट्रप्रमुखों का जमावड़ा, जानें- कौन-कौन से नेता जुटेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर वह G-7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं. भारत G-7 का सदस्य नहीं है लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भारत आउटरीच पार्टनर के तौर पर समिट में शिरकत कर रहा है. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साइप्रस से सीधे कनाडा के लिए रवाना होंगे. वह कनाडा में G-7 समिट में शिरकत करेंगे. कनाडा के कैननास्किस में इस समिट का आयोजन होने जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ नजर आएंगे. 

Advertisement

पीएम मोदी का 2015 के बाद कनाडा का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी G-7 समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर वह G-7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं. इसका आयोजन 16 और 17 जून को हो रहा है. भारत G-7 का सदस्य नहीं है लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भारत आउटरीच पार्टनर के तौर पर समिट में शिरकत कर रहा है. 

पीएम मोदी लगातार छठी बार G-7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान समिट में शिरकत करने वाले नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह इस दौरान समिट से इतर कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

इस मंच पर प्रधानमंत्री मोदी साउथ ग्लोबल की प्राथमिकताओं को उजागर करेंगे. विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वैश्विक सप्लाई चेन में केंद्रीय भूमिका को देखते हुए भारत वैश्विक आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर अपना रुख रखेंगे. इसके अलावा भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर भी ध्यान होगा, विशेष रूप से हाल के तनावों के बाद.

मालूम हो कि यूक्रेन और मेक्सिको भी G-7 के सदस्य नहीं हैं लेकिन दोनों देशों के राष्ट्रप्रमुखों को इस बार समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. 

ट्रंप भी कनाडा हैं पहुंचे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा पहुंच गए हैं. उनका प्लेन अल्बर्ट के कैलगरी में लैंड कर चुका है. राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान यह उनका पहला इंटरनेशनल समिट है. उनका वमान स्थानीय समयानुसार रविवार रात 8.40 बजे कनाडा पहुंचा. वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

ि

पीएम मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं. वह पहले पड़ाव के तहत सबसे पहले साइप्रस पहुंचे थे. इसके बाद वह साइप्रस से सीधे कनाडा और फिर क्रोएशिया पहुंचे थे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह पीएम मोदी का पहला विदेशी दौरा है. 

बता दें कि G-7 समिट में कनाडा, फ्रांस जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन है. पहले इसका नाम G-8 हुआ करता था. 2014 में रूस ने पड़ोसी देश क्रीमिया पर कब्जा कर लिया तो बाकी सदस्य देशों ने रूस को ग्रुप से बाहर कर दिया था, जिसके बाद इसका नाम G-7 कर दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement