scorecardresearch
 

'युद्ध नहीं कूटनीति...', भारत से तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी PM को दी ऐसी सलाह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अपने बड़े भाई, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान नवाज शरीफ ने शहबाज शरीफ को कूटनीति का रास्ता अपनाने की सलाह दी.

Advertisement
X
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ से मुलाकात की है (Photo- Reuters)
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ से मुलाकात की है (Photo- Reuters)

पहलगाम हमले के बाद भारत के सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से भारत और पाकिस्तान में भारी तनाव है. पाकिस्तानी मीडिया ने रविवार को बताया कि बढ़ते तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कूटनीतिक समाधान तलाशने की सलाह दी है. पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने बताया कि पाकिस्तान-मुस्लिम लीग (नवाज) के मुखिया नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ से कहा कि वो भारत से साथ संघर्ष बढ़ाने से बचें.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर नवाज शरीफ से परामर्श किया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ से पारिवारिक आवास Jati Umrah पर मुलाकात की. इस बैठक में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद थीं.

ऐसा कहा जा रहा है कि चर्चा के दौरान शहबाज ने अपने बड़े भाई को सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NCC) के लिए फैसलों के बारे में जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमलों के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है.

झूठे ऑपरेशन का आरोप

बैठक के दौरान शहबाज शरीफ ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि पहलगाम हमला क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने के लिए भारत की तरफ से किया गया एक और "झूठा ऑपरेशन" था. उन्होंने चिंता जताई कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले से दोनों परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच संघर्ष का जोखिम खतरनाक रूप से बढ़ सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगर उकसाया गया तो देश का सुरक्षा तंत्र "और अधिक फोर्स के साथ" जवाब देने के लिए तैयार है.

शहबाज शरीफ को बड़े भाई ने दी सावधानी बरतने की सलाह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बैठक के दौरान जहां एग्रेसिव मोड में थे वहीं नवाज शरीफ ने उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी. पीएमएल-एन के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, नवाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को भारत के साथ तनाव कम करने और संभावित सैन्य टकराव को रोकने के लिए सभी कूटनीतिक रास्ते आजमाने चाहिए.

पीएमएल-एन के एक सूत्र ने बताया कि, "नवाज कोई आक्रामक रुख अपनाने के इच्छुक नहीं थे." इससे यह संकेत मिलता है कि वो ऐसे समय में तनाव कम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जब क्षेत्रीय स्थिरता लगातार कमजोर होती जा रही है.

नवाज शरीफ ने क्षेत्र में शांति के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति चाहता है और सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement