लंदन के बाद अब अमेरिका में पाकिस्तान के एक मंत्री के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगे. इस बार अमेरिका में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाए. उन्हें कहा- तुम झूठे हो. इशाक डार आईएमएफ की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडिया में दिखाई दे रहा है कि मंत्री इस दौरान लोगों को चुप रहने के लिए कह रहे हैं लेकिन लोगों उनका विरोध करना बंद नहीं करते हैं. इस पर मंत्री के साथ चल रहे उनके एक साथी ने लोगों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. उसने कहा कि अपना मुंह बंद रखो. चिल्लाओ मत.
सितंबर: लंदन में मरियम नवाज को बुलाया था चोरनी
पिछले महीने लंदन में पाकिस्तान की सूचना मंत्री और नवाज शरीफ की बेटी मरियम औरंगजेब के खिलाफ नारेबाजी हुई थी. उनकी फजीयत का वीडियो वायरल हो गया था. वह एक कॉफी शॉप में जा रही थीं तभी वहां रह रहे पाकिस्तानियों ने घेर लिया था और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोग पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही के बीच विदेश यात्रा करने के लिए मंत्री की आलोचना कर रहे थे. वह उनके खिलाफ 'चोरनी, चोरनी' के नारे लगा रहे थे.
अप्रैल: सऊदी अरब में पाक PM के खिलाफ लगे थे नारे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अप्रैल में सऊदी अरब की यात्रा पर थे. जब शहबाज मदीना में मस्जिद-ए-नबावी में एंट्री कर रहे थे, तो लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाना शुरू कर दिए था. हालांकि, नारेबाजी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके साथ हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था.
ANI के मुताबिक पाकिस्तान के पीएम शहबाज के साथ उस समय सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती भी मौजूद थे. पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक औरंगजेब ने इस विरोध के लिए नाम लिए बिना इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया था.