scorecardresearch
 

'पाकिस्तान की हरकत से शांति नहीं...', बॉर्डर टेंशन पर PAK पर भड़का तालिबान

अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस्तांबुल में पाकिस्तान के साथ हुई दो दिवसीय शांति वार्ता इस्लामाबाद के गैर-जिम्मेदार और असहयोगी रवैये के कारण बेनतीजा रही. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने सभी सुरक्षा जिम्मेदारियां काबुल पर डालने की कोशिश की, जबकि खुद कोई जिम्मेदारी नहीं ली.

Advertisement
X
अफगानिस्तान-तालिबान में डुरंड लाइन को लेकर पुराना संघर्ष है. (File Photo: Reuters)
अफगानिस्तान-तालिबान में डुरंड लाइन को लेकर पुराना संघर्ष है. (File Photo: Reuters)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई. अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि इस वार्ता के असफल रहने की मुख्य वजह पाकिस्तान का "गैर-जिम्मेदार और असहयोगी रवैया" था.

मुजाहिद ने बताया कि अफगान प्रतिनिधिमंडल ने 6 और 7 नवंबर को दो दिनों तक पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं. अफगान पक्ष ने वार्ता में सकारात्मक दृष्टिकोण और रचनात्मक परिणाम की उम्मीद के साथ भाग लिया था लेकिन, उनके मुताबिक, पाकिस्तान ने वार्ता के दौरान सारी सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां अफगान सरकार पर डालने की कोशिश की और खुद किसी भी स्तर पर जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मरीन एजेंसी ने भारतीय नौका के साथ किया 8 लोगों का अपहरण, नो-फिशिंग जोन में जाने का आरोप

तालिबान प्रवक्ता ने कहा, "अफगान प्रतिनिधिमंडल और मध्यस्थों के ईमानदार प्रयासों के बावजूद पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के गैर-जिम्मेदार व्यवहार ने वार्ता को नाकाम बना दिया." उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान किसी को भी अपनी धरती का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं करने देगा और देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement

पाकिस्तान का आतंकी घुसपैठ का आरोप

विश्लेषकों का कहना है कि यह वार्ता हालिया सीमा तनाव और पाकिस्तान के अंदर बढ़ते आतंकी हमलों के बीच आयोजित की गई थी. इस्लामाबाद लगातार दावा करता रहा है कि अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान में आतंकी घुसपैठ की जा रही है, जबकि काबुल इस आरोप को सिरे से खारिज करता है.

यह भी पढ़ें: 'अवैध परमाणु गतिविधियां पाकिस्तान की पुरानी आदत', ट्रंप के दावे पर भारत सरकार का पहला बयान

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले तेज किए

पिछले कुछ महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों में तेजी आई है, जिससे पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. इस्तांबुल वार्ता को दोनों देशों के बीच संवाद बहाल करने की एक अहम कोशिश माना जा रहा था, लेकिन अफगान पक्ष के इस बयान के बाद अब हालात और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement