अपने तीन देशों की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आखिरी पड़ाव है क्रोएशिया. सिर्फ 38 लाख की आबादी वाला छोटा सा यूरोपीय देश जिसका आकार उत्तराखंड से थोड़ा ही बड़ा है. भारतीय समयानुसार पीएम मोदी आज कनाडा से रवाना होंगे और 18 जून को क्रोएशिया पहुंचेंगे और 19 जून को वापस भारत के लिए उड़ान भरेंगे. फिलहाल वह जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा में मौजूद हैं.
किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला क्रोएशिया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को क्रोएशिया की ऐतिहासिक यात्रा पर होंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का क्रोएशिया का पहला दौरा होगा. इस दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच से मुलाकात करेंगे. इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के नए रास्ते खोलना और ऐतिहासिक-सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करना है.
यह भी पढ़ें: 'मानवता के लिए शांति और स्थिरता की जरूरत है...', मिडिल ईस्ट संघर्ष पर PM मोदी ने जताई चिंता
क्रोएशिया के बारे में ये बातें जान लें
क्रोएशिया का आधिकारिक नाम 'रिपब्लिक ऑफ क्रोएशिया' है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनिया का सबसे छोटा शहर 'Hum' क्रोएशिया में है जिसकी आबादी सिर्फ 20-25 लोगों के आसपास है. टाई (necktie) पहनने की परंपरा की शुरुआत क्रोएशिया से ही हुई थी. 17वीं शताब्दी में क्रोएशियाई सैनिकों द्वारा पहनी जाने वाली ‘क्रावट’ नेकटाई का शुरुआती स्वरूप थी.
क्रोएशिया में ही दुनिया का सबसे पुराना पब्लिक थिएटर मौजूद है जिसे 1612 में खोला गया था. आकार में यह देश उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश से थोड़ा ही बड़ा (56,594 वर्ग किलोमीटर) है. इसकी आबादी सिर्फ 38 लाख है जो भारतीय शहरों जैसे- गोरखपुर से भी कम है.
यह भी पढ़ें: नक्काशी वाला सिल्वर पर्स, कश्मीरी कालीन...PM मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए खास उपहार
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली विदेश यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत और क्रोएशिया के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध रहे हैं. इस ऐतिहासिक दौरे से आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर पैदा होंगे.' पीएम मोदी का यह दौरा तीन देशों की यात्रा का हिस्सा है, जिसमें साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया शामिल हैं. पीएम मोदी ने इस दौरे को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साझेदार देशों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर बताया है.
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का एक मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साझा समझ बनाना है. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा है. इस ऐतिहासिक यात्रा से भारत-क्रोएशिया रिश्तों में नया मोड़ आने की उम्मीद है.