Israel-Iran War Latest News Updates: ईरान और इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य हमला करने की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन अंतिम आदेश का इंतजार करने को कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगला कदम देखने के बाद ही फैसला लेंगे.
इसी बीच इजरायल ने अराक रिएक्टर इलाके के आसपास बमबारी शुरू कर दी है. साथ ही इजरायली रक्षा बल ने इस इलाके में रहने वाले लोगों से इलाका खाली करने की अपील की. वहीं, ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल के तेल अवीव, बीर्शेबा, रमतगन और होलोन पर चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इनमें से एक मिसाइल तेल अवीव में अस्पताल पर गिरी है, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.
इससे पहले अमेरिका ने खाड़ी क्षेत्र में सैन्य तैनाती बढ़ा दी है. ईरान में अब तक 450 से ज्यादा और इजरायल में 24 लोगों की मौत की खबरें सामने आई है. ट्रंप के लास्ट चांस के बीच अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप के बातचीत के ऑफर को स्वीकार करने के लिए तैयार है.
ट्रंप ने एक मीटिंग की है, जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सैन्य सलाहकारों से यह भी सवाल किया है कि क्या अमेरिका के 30,000 पाउंड वजनी बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल ईरान की अत्यधिक संरक्षित फोर्डो परमाणु साइट को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है.
आज के तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी पेज पर...
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि मिडिल ईस्ट में संघर्ष को सुलझाने के लिए युद्धविराम एक तत्काल प्राथमिकता है और बल का प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय विवादों को हल करने का सही तरीका नहीं है.
ईरान जो भी बैलिस्टिक मिसाइलें ईरान पर दाग रहा है, उसे इजरायल तक पहुंचने में कई बाधाओं को पार करना पड़ता है. जो इन्हें पार करने में सफल हो जाते हैं, वही इजरायल की जमीन पर तबाही मचा पाते हैं. ऐसे में जानते हैं ईरान की मिसाइलों को कितना समय इजरायल पहुंचने में लगता है और वह कितने देशों और बाधाओं को इस दौरान पार करते हैं? यहां पढ़ें पूरी खबर...
इजरायल पर ईरान के ताजा अटैक के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खामेनेई प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. नेतन्याहू ने सरोका अस्पताल और अन्य नागरिक इलाकों पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने के बाद जोरदार जवाब देने की कसम खाई. नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, ईरान के आतंकवादी तानाशाह (अयातुल्ला अली खामेनेई) के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं. अब ईरान को इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इजरायल और ईरान के बीच भीषण जंग जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों की बारिश कर रहे हैं. इजरायल ने आज 40 फाइटर जेट्स से ईरान के तेहरान समेत कई शहरों पर बड़ा हमला किया और अराक रिएक्टर पर बमबारी की. पलटवार करते हुए ईरान ने इजरायल के सरोका अस्पताल पर अटैक किया. हमले के बाद सरोका अस्पताल में अफरातफरी मच गई और लोग वहां से भागते दिखे.
इजरायल रक्षा बलों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को तेहरान समेत अन्य इलाकों में भीषण बमबारी की. आईडीएफ ने बताया कि उन्होंने ईरान के अराक परमाणु रिएक्टर को भी निशाना बनाया है.आईडीएफ ने कहा कि खुफिया विभाग के सटीक इनपुट के बाद हमारे 40 लड़ाकू विमानों ने 100 से ज्यादा गोला-बारूद के साथ तेहरान समेत अन्य क्षेत्रों में ईरान के दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया. आईडीएफ ने ईरान के अराक क्षेत्र में परमाणु रिएक्टर पर हमला किया, जिसमें रिएक्टर को सील करने वाली संरचना भी शामिल थी जो प्लूटोनियम प्रोडक्शन में एक मुख्य घटक है.
ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष 7वें दिन जारी है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं हैं. फार्स न्यूज ने गुरुवार को बताया कि ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, बीर्शेबा, रमतगन और होलोन को निशाना बनाकर 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं. इस ईरान हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले ईरान ने इजरायल के कई इलाकों में ड्रोन से हमला किया.
ईरान-इजरायल का संघर्ष सातवें दिन भी जारी है. इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, इजरायल के महान दोस्त अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का हमारे साथ खड़े होने, समर्थन देने, इजरायल की रक्षा करने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लगातार अमेरिका से बात कर रहे हैं. हमने कल रात को भी ट्रंप से बात की है. हमारी बहुत गर्मजोशी से बातचीत हुई. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने इजरायल राज्य के लिए दो मौजूदा खतरों को खत्म करने के लिए इस ऑपरेशन की शुरुआत की है. हम इन खतरों को खत्म करने की दिशा में आगे कदम बढ़ रहे हैं. हमने तेहरान के स्पेस पर कब्जा कर लिया है. हम अयातुल्ला शासन पर जबरदस्त ताकत से हमला कर रहे हैं. हम परमाणु हथियारों, मिसाइलों, मुख्यालयों, शासन के प्रतीकों पर हमला कर रहे हैं.
इजरायली रक्षा बलों ने अब सेंट्रल ईरान के अराक और खोंडब रिएक्टर के आसपास हमले शुरू कर दिए है. शुक्रवार सुबह इस इलाके में भारी बमबारी के बाद आईडीएफ ने इलाके में रहने वाले लोगों को पूरा इलाका खाली करने की चेतावनी दी है. आईडीएफ ने फारसी भाषा में दिए गए बयान में कहा है कि आईडीएफ इस क्षेत्र में ईरानी सैन्य ढांचे के खिलाफ काम कर रहा है.
एक जर्मन राजनयिक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्री शुक्रवार को जिनेवा में अपने ईरानी काउंटरपार्ट्स (समकक्ष) के साथ परमाणु वार्ता करने का प्लान बना रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि ईरानी विदेश मंत्री के साथ संयुक्त बैठक करने से पहले मंत्रियों की पहली बैठक जिनेवा में जर्मनी के स्थायी मिशन में यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक कजा कालस से होगी.
एक मानवाधिकार समूह ने कहा है कि ईरान पर इजरायली हमलों में कम से कम 639 लोग मारे गए हैं और 1,329 अन्य घायल हुए हैं. इजरायल ने 12 जून को ईरान पर एयर स्ट्राइक शुरू की थी, और दोनों मुल्कों के बीच तबड़तोड़ मिसाइल हमले जारी हैं. ईरान ने अब तेहरान के अलग-अलग हिस्सों में हमले कर रहा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह ईरान-इजरायल के बढ़ते संघर्ष को लेकर इजरायल और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार संपर्क में हैं. पुतिन ने जोर देकर कहा कि अब वक्त है कि इस लड़ाई को रोकने के रास्ते खोजे जाएं और ऐसा समाधान निकाला जाए जो इजरायल की सुरक्षा और ईरान के हितों - दोनों का सम्मान करे.
पुतिन ने यह भी कहा कि मौजूदा संकट के बीच ईरानी समाज अपने राजनीतिक नेतृत्व के पीछे एकजुट हो रहा है. उन्होंने पुष्टि की कि रूस के कर्मचारी ईरान के बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे हैं, और इसको लेकर इजरायल से सहमति बनी है कि वह इन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा..
पुतिन ने साफ किया कि रूस और ईरान के बीच परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग जारी रहेगा. उन्होंने भरोसा जताया कि मौजूदा तनाव के बावजूद दोनों देश इस साझेदारी को आगे बढ़ाते रहेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ एक अहम मीटिंग की है, जिसमें उन्होंने ईरान पर सैन्य हमले को मंजूरी दी. उन्होंने ईरान को बातचीत का एक और मौका दिया है. ट्रंप ने अंतिम आदेश के लिए रुकने कहा, और यह देखने कहा है कि ईरान अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम छोड़ेगा या नहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कथित तौर पर अपने सैन्य सलाहकारों से यह भी पूछा है कि क्या अमेरिका के 30,000 पाउंड के बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल ईरान के अत्यधिक सुरक्षित फोर्डो परमाणु साइट को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है?
अमेरिका ने मध्य पूर्व में स्थित अपने कुछ सैन्य विमानों और नौसैन्य जहाजों को उन ठिकानों से हटा दिया है, जो संभावित ईरानी हमलों के संपर्क में आ सकते हैं. रॉयटर्स ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया है, ताकि सैन्य बलों को सुरक्षित रखा जा सका.
इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिका शामिल होगा या नहीं, इसका फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले समय में ले सकते हैं. इस बीच ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने अपनी कैबिनेट को ईरान पर संभावित अमेरिकी हमलों को लेकर सतर्क किया है. अगर अमेरिका हमला करता है तो ब्रिटिश पीएम भी अहम मीटिंग बुला सकते हैं. |
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान सेना के अधिकारी क साथ ईरान के हालात पर भी चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल असीम मुनीर अमेरिका में हैं और वह ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं. वह कई बार भारत-पाकिस्तान की जंग रुकवाने का दावा कर चुके हैं, जिसे भारत ने सिरे से खारिज किया है.
मीडिया से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अब से थोड़ी देर बाद सिचुएशन रूम में वह मीटिंग करने जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को बातचीत का ऑफर दिया है. उनका कहना है, "अगर ईरान मिलना चाहता है, तो अमेरिकी पक्ष "ऐसा कर सकता है." उन्होंने अभी तक ईरान पर आगे बढ़ने के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ की मांग को सख्ती से खारिज कर दिया है. खमेनेई ने अपने संबोधन में कहा, “ईरानी जनता कभी धमकी भरी भाषा में बात करने वालों के आगे नहीं झुकेगी.”
इधर, व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा, “मैं कर सकता हूं या नहीं भी कर सकता. कोई नहीं जानता मैं क्या करूंगा.”
तेहरान में हालात तनावपूर्ण हैं. इजराइल के ताजा हवाई हमलों के बाद लाखों लोग राजधानी से बाहर निकलने लगे हैं. इजरायली वायुसेना ने तेहरान में ईरान के पुलिस मुख्यालय समेत कई ठिकानों को निशाना बनाया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वे ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को एक-एक कर खत्म कर रहे हैं.
उधर, इजरायल में भी ईरानी मिसाइल हमलों की चेतावनी के चलते बुधवार शाम फिर सायरन बजे. हालात तेजी से बिगड़ते नजर आ रहे हैं.