scorecardresearch
 

'अगर ट्रंप चाहते हैं न्यूक्लियर डील तो पहले इजरायल को रोकें...', ईरान के राष्ट्रपति ने सीजफायर के लिए US से लगाई गुहार

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अमेरिका पर सीधे तौर पर इजरायल की आक्रामकता का समर्थन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका वार्ता शुरू करना चाहता है तो पहले इजरायल की आक्रामकता रोकनी होगी. साथ ही, उन्होंने क्षेत्रीय देशों से इजरायल पर तत्काल युद्ध विराम के लिए दबाव डालने को कहा है.

Advertisement
X
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स)
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स)

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अमेरिका को सीधे तौर पर इजरायल की आक्रामकता का समर्थन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका वार्ता फिर से शुरू करना चाहता है, तो उसे पहले अपने सहयोगी इजरायल की क्षेत्रीय आक्रामकता को रोकना होगा. इनके अलावा ईरान ने कतर, सऊदी अरब और ओमान से कहा कि वे ट्रंप से कहें कि वे इजरायल पर तत्काल युद्ध विराम के लिए दबाव डालें. 

Advertisement

रॉयटर्स ने बताया कि दो ईरानी और तीन क्षेत्रीय सूत्रों ने कहा कि अगर अमेरिका सीजफायर कराता है तो बदले में, ईरान अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में लचीलापन दिखाएगा. इससे पहले राष्ट्रपति पेजेशकियन ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय कानून के सभी नियमों के विपरीत, अमेरिका इजरायल को हम पर आक्रमण करने और हम पर हमला करने की अनुमति दे रहा है." उन्होंने आगे कहा कि ईरान ने न तो युद्ध शुरू किया है और न ही आमने-सामने किसी लड़ाई की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान तनाव के बीच रूस ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एजवाइजरी, कहा, 'तुरंत छोड़ें इजरायल'

ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन ने स्पष्ट किया, "हमने उच्च रैंकिंग के सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों की हत्या नहीं की; ये आतंकवादी लोग हैं. हम आक्रांता नहीं हैं. आज हमें एकता और एकजुटता की अधिक आवश्यकता है. ईरानी लोगों को मिलकर इस आक्रमण का विरोध करना चाहिए."

Advertisement

इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को किया टारगेट

इजरायल ने 13 जून की रात ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को निशाना बनाकर ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया था. ईरान ने 24 घंटे के भीतर जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद 14 और 15 जून को दोनों देशों के बीच हमलों का क्रम जारी रहा. दोनों पक्षों ने हताहतों और क्षति की बात कही लेकिन कहा कि नुकसान मामूली रहा.

पेजेशकियन ने कहा कि इजरायल की ओर से ईरान को अस्थिर करने की कोशिश को ईरान ने कड़ा जवाब दिया है और "उसकी भारी क्षति हुई है." उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस आक्रामकता को दोहराया गया तो इसका उत्तर ईरान और भी कड़ी कार्रवाई के साथ देगा.

अगर अमेरिका ने इजरायल को कंट्रोल नहीं किया तो...!

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर अमेरिका अपने सहयोगी इजरायल को नियंत्रण में नहीं रखता है, तो ईरान को मजबूरन स्थिति को नई ऊंचाइयों तक ले जाना पड़ेगा. संसद में अपनी बात रखने से पहले पेजेशकियन ने यह बात उन्होंने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारीक अल सईद से फोन पर बातचीत के दौरान कही.

यह भी पढ़ें: ईरान ने इतनी मिसाइलें दागीं, बेबस हो गया इजरायल का Iron Dome... तस्वीरों में देखें जंग की तबाही

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वाशिंगटन को पता था कि इजरायल ईरान पर हमला करने की योजना बना रहा है. इस पर भरोसा जताते हुए ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि यह समय संघर्ष का नहीं, बल्कि सामूहिक एकता और प्रतिरोध का है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement