टाइम मैगजीन के नए प्रिंट कवर में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क को ओवल ऑफिस में रेसोल्यूट डेस्क पर बैठे हुए दिखाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर तंज कसते हुए पूछा, 'क्या टाइम मैगजीन अभी भी चल रही है?'
प्रेसिडेंट की कुर्सी पर बैठे दिखे मस्क
कवर इमेज में मस्क को हाथ में कॉफी का कप लिए हुए दिखाया गया है. वह राष्ट्रपति की मेज पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में अमेरिका का और राष्ट्रपति का झंडे लगा हुआ है. मैगजीन के कवर का बैकग्राउंड लाल रंग का है.
टाइम ने शुक्रवार को एक कवर स्टोरी भी लिखी थी जिसका शीर्षक था, 'इनसाइड एलन मस्क वॉर ऑन वॉशिंगटन'. स्टोरी में पिछले महीने 20 जनवरी को ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से सरकार में मस्क द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया गया था.
'क्या मैगजीन अभी भी चल रही है?'
ट्रंप से टाइम के कवर पर मस्क की तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या टाइम की मैगजीन अभी भी चल रही है? मुझे यह नहीं पता था.' यह दूसरी बार है जब मस्क मैगजीन के प्रिंट कवर पर दिखाई दिए हैं. पिछले साल नवंबर में वह 'सिटीजन मस्क' के रूप में कवर पर दिखाई दिए थे.
यूरोपीय सांसद ने मस्क को नोबेल पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट
कुछ दिनों पहले यूरोपीय संसद (MEP) के स्लोवेनियाई सदस्य ब्रैंको ग्रिम्स ने आधिकारिक रूप से एलन मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था. ग्रिम्स के अनुसार, यह नॉमिनेशन अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थन में मस्क के निरंतर प्रयासों और वैश्विक शांति में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए किया गया है.