scorecardresearch
 

ट्रंप की धमकियों का डर या डेमोक्रेट्स को एलॉन मस्क से फंडिंग का खतरा... अचानक सीजफायर की असली कहानी क्या?

ट्रंप और मस्क के बीच खर्च और टैक्स कटौती वाले बिल को लेकर तनातनी शुरू हुई थी, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' कह रहे हैं. अमेरिकी कारोबारी मस्क ने इस बिल की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने ने इस बिल को कबाड़ बताया और इसका सपोर्ट करने वाले रिपब्लिकन सांसदों से राजनीतिक बदला लेने की धमकी तक दे डाली. 

Advertisement
X
कारोबारी मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप से मांगी माफी
कारोबारी मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप से मांगी माफी

दुनिया की दो सबसे ताकतवर हस्तियों के बीच फिर से सुलह के संकेत मिल रहे हैं. टेस्ला सीईओ और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड को लेकर दिए अपने बयानों पर सार्वजनिक रूप से खेद जताते हुए माफी मांग ली है. इसके बाद ट्रंप की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और उन्होंने मस्क के माफीनामे को 'बहुत अच्छा' बताया है.

Advertisement

'कुछ ज्यादा ही हो गया...'

एक्स पर बुधवार को किए अपने एक पोस्ट में मस्क ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर पिछले सप्ताह किए गए अपने कुछ पोस्ट को लेकर मैं खेद जताता हूं, क्योंकि ये कुछ ज्यादा ही हो गया था.'. इसी बयान के बाद दोनों लीडर्स के बीच रिश्तों में जमी बर्फ पिघलती दिख रही है. हालांकि ये सीजफायर इतना आसान नहीं था, इसके पीछे कई दिनों की कोशिश, निवेशकों का दबाव और ट्रंप की तरफ से मस्क को दी गईं धमकियां भी शामिल रहीं. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने में अहम भूमिका निभाई.  

मस्क के निवेशक थे परेशान

मस्क इस कदर खफा थे कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ नई राजनीतिक पार्टी खड़ी करने की धमकी दे डाली. हालांकि इस विवाद ने मस्क की कंपनियों के निवेशकों के लिए मुश्किलें पैदा कर दीं. टेस्ला, स्पेसएक्स समेत मस्क के बड़े कारोबारी साम्राज्य को राष्ट्रपति से पंगा लेने की कीमती चुकानी पड़ रही थी. यह पूरा कारोबार अमेरिका और बाकी सरकारों के साथ अच्छे रिश्तों पर काफी निर्भर करता है. लेकिन ट्रंप की धमकियों के बाद इन कंपनियों के शेयर में गिरावट आने लगी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'Very nice', एलॉन मस्क के खेद जताने वाले मैसेज पर आया डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन

टेस्ला के निवेशक और मस्क के सलाहकार, जेम्स फिशबैक ने एक्स पर पोस्ट किया कि अरबपति को ट्रंप से पूरी तरह से माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं, मस्क की तरफ से ट्रंप विरोधी कई पोस्ट हटाने के बाद राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सलाहकार ने फिशबैक को फोन करके उनका आभार जताया था. 

ट्रंप की धमकियों का डर

कारोबारी मस्क से झगड़े के बाद ट्रंप ने धमकी दी थी कि वह मस्क की कंपनियों खासकर SpaceX के साथ सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है एलॉन बहुत दुखी और निराश महसूस कर रहे हैं. ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि अब हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है. व्हाइट हाउस के एक सूत्र के मुताबिक मस्क ने सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप से बात की थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बुधवार को बताया कि ट्रंप ने माफी की सराहना की. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रशासन पिछले सप्ताह ट्रंप की तरफ से मस्क के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की धमकी के बाद उनकी समीक्षा कर रहा है, लेविट ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी कोशिश की जानकारी नहीं है.

Advertisement

ट्रंप ने मस्क को अपने राजनीतिक विरोधी डेमोक्रेट्स को फंड न देने की भी धमकी दी और कहा कि अगर मस्क डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को फंडिंग करते हैं, खासकर उन उम्मीदवारों को जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं, तो उसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप को एक डर यह भी था कि अगर मस्क डेमोक्रेट्स को फंडिंग करते हैं तो इससे चुनाव में रिब्लिकन पार्टी कमजोर हो सकती है और इसका सियासी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

आखिर कैसे हुआ सीजफायर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के साथ झगड़ा सुलझाने के लिए मस्क ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की थी. इसके अलावा व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स और डेविड सैक्स, जो ट्रंप के क्रिप्टो एक्सपर्ट और मस्क के पुराने दोस्त हैं, सभी ने मस्क और ट्रंप के बीच सुलह पर जोर दिया था. वेंस ने कैनेडी सेंटर में बताया कि उन्होंने मस्क और ट्रंप से बात की थी और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की थी कि एलॉन सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर राष्ट्रपति के एजेंडे का समर्थन करें.

ये भी पढ़ें: ट्रंप से तकरार मस्क पर भारी... एक दिन में इतना पैसा गंवाया, जितना पाकिस्तान का पूरा बजट भी नहीं

Advertisement

उन्होंने कहा कि मस्क के बयानों ने राष्ट्रपति ट्रंप को बहुत निराश किया है. लेकिन वह अरबपति मस्क के साथ लंबे विवाद में नहीं रहना चाहते. जानकारी के मुताबिक मस्क एक नई पार्टी बनाने को लेकर सीरियस थे, जो नवंबर 2026 के मध्यावधि कांग्रेस चुनावों में ट्रंप की रिपब्लिकन के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती थी. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने रिपब्लिकन को करीब 300 मिलियन डॉलर दिए थे, जिससे व्हाइट हाउस और कांग्रेस के दोनों हाउस में उनकी जीत सुनिश्चित हुई.

क्यों शुरू हुआ था झगड़ा?

ट्रंप और मस्क के बीच खर्च और टैक्स कटौती वाले बिल को लेकर तनातनी शुरू हुई थी, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कह रहे हैं. अमेरिकी कारोबारी मस्क ने इस बिल की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने ने इस बिल को कबाड़ बताया और इसका सपोर्ट करने वाले रिपब्लिकन सांसदों से राजनीतिक बदला लेने की धमकी तक दे डाली. 

ये भी पढ़ें: 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की लड़ाई एपस्टीन फाइल्स तक आई... अब मस्क संग कैसे 'सीजफायर' करेंगे ट्रंप?

ट्रंप ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एलॉन को इस बिल के बारे में बताया था, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती के बारे में, लेकिन मस्क ने कहा कि यह बिल उन्हें कभी दिखाया ही नहीं गया. इसके बाद मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का समर्थन करने वाला एक पोस्ट किया, हालांकि बाद में उसे डिलीट भी कर दिया. राजनीतिक लड़ाई तब पर्सनल हो गई जब मस्क ने यौन उत्पीड़न के आरोपी जेफरी एपस्टीन के साथ ट्रंप के पुराने रिश्तों का जिक्र किया, जिसे राष्ट्रपति पुराना और झूठा मुद्दा बता चुके हैं. 

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप से बिगड़ते रिश्तों के बीच पिछले दिन मस्क ने DOGE से इस्तीफा दे दिया था. ट्रंप की निगरानी में बने इस विभाग का काम अमेरिका के सरकारी खर्च में कटौती करना था. ट्रंप ने मस्क को फालतू के खर्चों में कटौती करने को कहा था जिसके तहत DOGE ने हजारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी. इस पूरे प्रोसेस के दौरान मस्क की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा क्योंकि ज्यादातर लोगों का मानना था कि वह अपनी मर्जी से लोगों की नौकरियां छीन रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement