scorecardresearch
 

कनाडा में खालिस्तानियों ने फिर मचाया उत्पात, कवरेज के दौरान जर्नलिस्ट पर किया हमला, फोन भी छीना

कनाडाई जर्नलिस्ट बेज़िरगन ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये धमकाने वाली रणनीतियां मुझे नहीं रोक पाएंगी या मेरी एडिटोरियल फ्रीडम को प्रभावित नहीं करेंगी. इस वीडियो में एक व्यक्ति पत्रकार से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का उपद्रव
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का उपद्रव

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक स्वतंत्र पत्रकार को निशाना बनाया है. कनाडाई पत्रकार का आरोप है कि रविवार को वैंकूवर में एक रैली की रिपोर्टिंग करते वक्त खालिस्तान समर्थकों के एक ग्रुप ने उनपर हमला किया और धमकी दी. पत्रकार मोचा बेजिरगन ने कहा कि उन्हें उनकी एडिटोरियल फ्रीडम और खालिस्तान से संबंधित विरोध प्रदर्शनों की पिछली कवरेज के लिए निशाना बनाया गया.

Advertisement

वीडियो पोस्ट कर बताई आपबीती

यह घटना उस समय हुई जब बेज़िरगन खालिस्तान समर्थकों की तरफ से आयोजित एक रैली को कवर करने के लिए शहर में थे. उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गुंडों की तरह बर्ताव किया और जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया. बेज़िरगन ने एक्स पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए कहा, 'यह सिर्फ़ 2 घंटे पहले की बात है और मैं अभी भी कांप रहा हूं. मुझे कई खालिस्तानियों ने घेर लिया था, जो गुंडों की तरह बर्ताव कर रहे थे. उन्होंने मुझे घेर लिया, धमकाया, मेरे साथ मारपीट की और मेरे हाथ से मेरा फ़ोन छीन लिया.'

पत्रकार ने आरोप लगाया कि उन पर एक व्यक्ति ने हमला किया जो उन्हें लंबे समय से उन्हें ट्रोल कर परेशान कर रहा था और अमानवीय भाषा का इस्तेमाल कर रहा था. बेज़िरगन ने कहा, 'मैं कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड में खालिस्तान विरोध प्रदर्शनों को कवर करता रहा हूं. मेरा एकमात्र मकसद स्वतंत्र पत्रकारिता करना और जो कुछ हो रहा है उसे रिकॉर्ड करना और रिपोर्ट करना है और क्योंकि मैं संपादकीय रूप से स्वतंत्र हूं, इससे कुछ लोग निराश होते हैं.' उन्होंने आगे आरोप लगाया कि खालिस्तान समर्थक ग्रुप उन्हें खरीदना चाहते हैं.

Advertisement

जर्नलिस्ट को कवरेज करने से रोका

बेज़िरगन ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'ये धमकाने वाली रणनीतियां मुझे नहीं रोक पाएंगी या मेरी एडिटोरियल फ्रीडम को प्रभावित नहीं करेंगी.' इस वीडियो में एक व्यक्ति पत्रकार से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बेज़िरगन ने बताया, 'उसने मेरे चेहरे से दूरी बनाए रखने से इनकार कर दिया और मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उसे छुआ तो वह हिंसा करेगा. मैं उससे दूर जाती रहा, लेकिन उसका उत्पीड़न करने वाला बर्ताव बंद नहीं हुआ. वह मेरे पीछे-पीछे घूमता रहा, दूसरों को मेरे काम में बाधा डालने के लिए उकसाता रहा और मुझसे दूर रहने के लिए कहने के बावजूद मेरे पीछे-पीछे आता रहा.'

ये भी पढ़ें: खालिस्तानियों की ये कौन-सी सनक! पिंजरे में भारतीय नेताओं के पुतले लगाकर कनाडा में की हिंदू विरोधी परेड

उन्होंने बताया कि कथित हमलावर ने पहले भी उन पर हमला किया था और उस समय उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने आज एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है. भारत ने बार-बार कनाडा पर खालिस्तानी चरमपंथियों और उनके समर्थकों को कथित तौर पर खुली छूट देने का आरोप लगाया है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध हाल के दिनों में बहुत खराब हो गए हैं, जिसका मुख्य कारण इस मुद्दे पर कनाडा की कथित निष्क्रियता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement