scorecardresearch
 

बलूचिस्तान में BLA की दहाड़, मस्तुंग और क्वेटा में कई ठिकानों पर कब्जा

बलुच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने खड़कोचा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के पोस्ट पर भारी हथियारों से हमला करके दो सैनिकों को मार गिराया और सुरक्षा वाहनों को नष्ट किया. छह हथियार भी जब्त किए गए. साथ ही, बीएलए ने कोट्टा में एजेंट मुहम्मद नबी खिलजी पर हमला किया, जो सेना समर्थक और तेहरेक-ए-जवांन-ए-पाकिस्तान का अध्यक्ष है.

Advertisement
X
मस्तुंग और क्वेटा में BLA के हमलों का दावा (फोटो क्रेडिट - AP)
मस्तुंग और क्वेटा में BLA के हमलों का दावा (फोटो क्रेडिट - AP)

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का पाकिस्तान के खिलाफ बगावत जारी है. BLA ने बयान जारी कर कहा है कि उसके लड़ाकों ने बलूचिस्तान के मस्तुंग और क्वेटा क्षेत्रों में सुरक्षाबलों पर हमला किया और कई इलाकों में अस्थायी तौर से कब्जा किया. 

Advertisement

मस्तुंग में क्या हुआ?

BLA के अनुसार, क्वेटा-कराची मुख्य राजमार्ग पर एक लेवी पोस्ट और मस्तुंग के वली खान पुलिस स्टेशन पर उसके लड़ाकों ने कब्जा कर लिया. लड़ाकों ने पुलिस स्टेशन को जला दिया और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया. 

BLA ने दावा किया है कि छह हथियार जब्त किए गए. साथ ही छह लिवीज़ के जवान जिन्हें गिरफ्तार किया गया था, उन्हें उनकी बलूच पहचान के आधार पर शर्तीय रिहाई दी गई. हमले के दौरान यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रही.

खडकोचा, मस्तुंग में सेना पर हमला

BLA ने रविवार को खडकोचा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया. इस हमले में दो सैनिकों को मारे जाने का दावा है. साथ ही कई सैनिकों को चोटें आईं. 

इस हमले के लिए BLA के जवानों ने स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल भी किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की गर्दन मरोड़ रही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी! सुराब शहर पर लड़ाकों ने किया कब्जा

क्वेटा में ‘सेना के एजेंट’ पर हमला

BLA के जवानों ने 27 मई को क्वेटा के GDA ग्राउंड में मोहम्मद नबी खिलजी पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. BLA का दावा है कि ये शख्स पाकिस्तानी सेना का एजेंट है और तेहरेक-ए-जवांन-ए-पाकिस्तान के मार्कोर विंग का अध्यक्ष है. शख्स पर लोगों को सेना में भर्ती कराने का भी आरोप है. 

BLA ने स्पष्ट किया है कि एजेंट जो सेना का समर्थन करते हैं, वे उनके सीधा निशाने पर रहेंगे. जनता से अपील की गई है कि वह ऐसे लोगों से दूर रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement