अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दुनिया भर के निशाने पर रहे उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. इससे पहले खबर आई थी कि बुधवार सुबह उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण केंद्र के नजदीक 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है.
उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने अपने पहले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्व परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षण सुबह 10 बजे किया गया.
हाइड्रोजन बम के परीक्षण की खबर के बाद उत्तर कोरियाई लोगों को जश्न मनाते देखा गया.
पिछले कई महीनों से उत्तर कोरिया का युवा तानाशाह किम जोंग उन लगातार पश्चिमी देशों को धमकियां देता आ रहा था.
इससे पहले नए साल के अवसर पर भी तानाशाह किम जोंग उन ने बड़े पैमाने पर मिलीटरी ताकत का प्रदर्शन किया था.
जापान के प्रधामनंत्री शिंजो आबे ने इस परीक्षण को अपने देश के लिए सुरक्षा खतरा करार दिया है. उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का असर जापान के शेयर बाजार पर भी दिखा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जापान के निक्केई शेयर सूचकांक में बुधवार दोपहर तक 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
दक्षिण कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसियों के मुताबिक उनके देश के मंत्रियों ने एक आपात बैठक बुलाई है. माना जाता है कि 2006 से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने पुनगेई-री परीक्षण स्थल में 3 बार भूमिगत परमाणु परीक्षण किए हैं.
अमेरिका समेत तमाम देशों ने इसे कोरियाई तानाशाह के इस कदम को खतरा बताया है. अबतक कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तमाम देश उसपर प्रतिबंध लगाए हुए थे अब अमेरिका ने और अधिक कड़े कदमों का संकेत दिया है.