scorecardresearch
 
Advertisement

गर्मी के कहर से होगा टैफिक पुलिस के जवानों का बचाव, देखें समर हेल्थ किट में क्या है खास

गर्मी के कहर से होगा टैफिक पुलिस के जवानों का बचाव, देखें समर हेल्थ किट में क्या है खास

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अपने यातायात पुलिस जवानों के स्वास्थ्य की सुध ली है. एक अधिकारी के अनुसार, "किट में एक वाटर बॉटल है, एक सनग्लास, स्मॉल टॉवेल है, उसके बाद एक अम्ब्रेला सब दिया." इस पहल के तहत 600 से अधिक जवानों को ग्रीष्मकालीन सुरक्षा किट वितरित की जा चुकी हैं ताकि वे लू और अन्य मौसमी बीमारियों से बच सकें.

Advertisement
Advertisement