पश्चिम बंगाल में बाढ़ के हालात गंभीर हैं, जहां बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ और भूस्खलन से दर्जनों सड़कें और पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हुए हैं. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और मिरिक जैसे इलाकों में भारी तबाही हुई है. सरकार की ओर से राहत और बचाव के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन आम लोगों तक यह राहत अभी तक नहीं पहुंची है.