पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले धर्म युद्ध की राजनीति तेज हो गई है. 7 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पांच लाख लोगों ने श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेता, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और राज्यपाल सी वी आनंद बोस भी उपस्थित थे. इसके बाद मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नींवकर्ता हुमायूं कबीर ने फरवरी में 1 लाख लोगों के साथ कुरान पाठ करने की घोषणा की.