पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा का मामला सामने आया है. जलपाईगुड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत बांटने गए बीजेपी सांसद खागेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला किया. इस हमले में सीआरपीएफ के जवान और महिला कार्यकर्ता भी घायल हुए. घटना के विरोध में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली में प्रदर्शन किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की और इसे तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और कानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति बताया. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घायल बीजेपी सांसद खागेन मुर्मू से अस्पताल में मुलाकात की.