अमेरिका में पूर्व छात्र ने अपनी ही टीचर को किया किडनैप, 53 दिन तक देता रहा टॉर्चर
11 March 2023
घटना 16 मई 1980 की है. किडनैपर ने टीचर के साथ उसकी 8 वर्षीय बेटी को भी अगवा किया.
दरअसल, वह टीचर से बदला लेना चाहता था क्योंकि 15 साल पहले टीचर ने उसे गणित में 'बी' ग्रेड दिया था.
किडनैपर ने 53 दिनों तक टीचर और उसकी बेटी को खूब टॉर्चर किया. टीचर के साथ वह रोज रेप करता.
मां-बेटी को किडनैपर जंजीर से बांधकर अलग-अलग अलमारियों में कैद रखता था.
53वें दिन जैसे-तैसे टीचर ने जंजीर को खोल लिया और तुरंत पुलिस को फोन किया.
उस समय किडनैपर जॉब के लिए गया हुआ था. पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटी को आजाद करवाया.
आरोपी को गिरफ्तार कर जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
किडनैपर ने बताया कि उसे टीचर से प्रेम था. लेकिन जब टीचर ने उसे 'बी' ग्रेड दिया तो वह उससे नफरत करने लगा.
कोर्ट में किडनैपर को पेश किया गया और उसे 30 साल जेल की सजा सुनाई गई. वो भी गैरजमानती.
ये भी देखें
इस्लाम कबूल कर मुस्लिम बनी जापानी पोर्न स्टार, कहा- मुझे मस्जिद जाना...
पड़ोसी देश की नन्ही राजकुमारी के फोटोज वायरल, रानी लगीं बला की खूबसूरत
भारतीयों को एक और देश देगा वीजा फ्री एंट्री, लेकिन इतने दिन ही है मौका
इस देश में हैं सबसे ज्यादा गगनचुंबी इमारतें, भारत में कितनी?