-14° पारा, बर्फ में कॉफी और बोनफायर… टोरोंटो में भारतीयों ने ऐसे मनाया क्रिसमस

26 Dec 2025

aajtak.in

कनाडा के टोरोंटो और आसपास के इलाकों में इस बार क्रिसमस कड़ाके की ठंड के बीच मनाया गया.

Credit: Aajtak

तापमान माइनस 14 डिग्री तक गिर गया था और हर तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई थी.

Credit: Aajtak

बावजूद इसके भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे जोश के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

Credit: Aajtak

कई भारतीय परिवार और दोस्त टोरोंटो से करीब Elora Mill पहुंचे, जहां बर्फ से ढके खूबसूरत माहौल में क्रिसमस का जश्न मनाया गया.

Credit: Aajtak

ठंड से बचने के लिए लोगों ने बोनफायर का मज़ा लिया, हाथों में गर्म कॉफी और चाय के कप थे और सब एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आए.

Credit: Aajtak

Elora Mill के आसपास बर्फीले नज़ारे, ठंडी हवा और क्रिसमस की सजावट ने माहौल को और खास बना दिया.

Credit: Aajtak

लोग बर्फ के बीच टहलते दिखे, फोटो और वीडियो बनाईं और बच्चे भी खूब मस्ती करते नजर आए.

Credit: Aajtak