26 Dec 2025
aajtak.in
कनाडा के टोरोंटो और आसपास के इलाकों में इस बार क्रिसमस कड़ाके की ठंड के बीच मनाया गया.
Credit: Aajtak
तापमान माइनस 14 डिग्री तक गिर गया था और हर तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई थी.
Credit: Aajtak
बावजूद इसके भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे जोश के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया.
Credit: Aajtak
कई भारतीय परिवार और दोस्त टोरोंटो से करीब Elora Mill पहुंचे, जहां बर्फ से ढके खूबसूरत माहौल में क्रिसमस का जश्न मनाया गया.
Credit: Aajtak
ठंड से बचने के लिए लोगों ने बोनफायर का मज़ा लिया, हाथों में गर्म कॉफी और चाय के कप थे और सब एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आए.
Credit: Aajtak
Elora Mill के आसपास बर्फीले नज़ारे, ठंडी हवा और क्रिसमस की सजावट ने माहौल को और खास बना दिया.
Credit: Aajtak
लोग बर्फ के बीच टहलते दिखे, फोटो और वीडियो बनाईं और बच्चे भी खूब मस्ती करते नजर आए.
Credit: Aajtak