साफ नहीं करते तो खराब हो सकती है वॉशिंग मशीन, जानें क्लीनिंग का सही तरीका
By Aajtak.in
March 04, 2023
वॉशिंग मशीन की मदद से हमारा काम आसान हो जाता है.
लेकिन क्या आपने कभी वॉशिंग मशीन को साफ करने का सोचा है? दरअसल, कपड़े धोने वाली मशीन को साफ न किया जाए तो वह जल्दी खराब होने लगती है.
सफेद सिरके या हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी के मिक्सचर में टॉवल भिगोइए और इससे अंदर और बाहर से पूरी वॉशिंग मशीन को पोंछ दीजिए.
वॉशिंग मशीन में फुल पानी भरिए फिर इसमें सिरका मिलाकर आधे घंटे के लिए वॉशिंग मशीन ऑन कर दीजिए. याद रहे इसमें एक भी कपड़ा न हो.
अगर आप बेकिंग सोडा और सिरका नहीं डालना चाहते तो आप क्लोरीन ब्लीच, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, सिट्रिक एसिड आदि चीज़ें भी पानी के साथ मिलाकर डाल सकते हैं.
गर्म पानी में कपड़ा भिगोकर वॉशिंग मशीन को कोने-कोने से साफ करें.
ये भी देखें
क्या आपको भी Monday से लगता है डर? ये टिप्स आपको रिफ्रेश रखेंगे
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद