वॉशिंग मशीन में धोने के बाद भी कपड़ों पर रह जाते हैं सर्फ के दाग? करें ये काम
By Aajtak.in
March 11, 2023
कपड़े धोने के लिए हम वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं. कई बार वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद उनपर सफेद दाग नजर आते हैं.
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यकीनन कपड़े धोने में आप कुछ गलती कर रहे हैं. आइए जानते हैं.
वॉशिंग मशीन में सर्फ की मात्रा का ध्यान रखें. हो सके तो चम्मच से नापकर सर्फ डालें. जरूरत से ज्यादा सर्फ डालने पर यह कपड़ों पर रह जाता है.
कपड़ों पर अगर फिर भी सर्फ के सफेद दाग नजर आए तो मशीन में कपड़ों को 2 बार पानी से निकाल लें.
मशीन में जरूरत से ज्यादा कपड़े न डालें नहीं तो वह अच्छी तरह वॉश और रिन्स नहीं हो पाते, जिस कारण सर्फ कपड़ों पर लगा रह जाता है.
वॉशिंग मशीन में पानी भरने के बाद सर्फ डालें फिर 1 मिनट तक बिना कपड़े डालें चालू कर दें ताकि सर्फ पानी में घुल जाए इसके बाद ही कपड़े डालें.
ये भी देखें
शहर के शोर से चाहिए ब्रेक? इस वीकेंड जा सकते हैं अमृतसर
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है आसान, जान लें पूरा प्रोसेस
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद