गर्मियों में बिना AC के ऐसे रखें घर को ठंडा
By Aajtak.in
March 19, 2023
गर्मी का मौसम आ चुका है. ऐसे में अब कई घरों में AC भी इस्तेमाल होने लगा है.
AC वाले कमरे से निकालकर अगर घर के बाकि हिस्सों में आएं तो गर्मी का प्रकोप ज्यादा महसूस होता है.
अगर आपके घर में AC नहीं है तो भी आप अपने घर में ठंडक बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं.
कोशिश करें कि घर में हवा आती है. अगर अच्छा वैंटिलेशन होगा तो घर ठंडा रहेगा.
ध्यान दें कि घर के अंदर सीधी धूप न आए. अगर बालकनी से तेज धूप आ रही है तो बड़ा और मोटा पर्दा डाल दें.
घर में ठंडक बनाए रखने के लिए सबसे अच्छ ऑप्शन पेड़-पौधे हैं. अगर घर में अंदर या बालकनी में पौधे होंगे तो ठंडक बनी रहेगी.
घर की सफाई सही तरीके से रोजाना करें. गंदा घर गर्माहट देता है. हो सके तो घर के कमरों में एग्जॉस्ट फैन लगा दें.
ये भी देखें
शहर के शोर से चाहिए ब्रेक? इस वीकेंड जा सकते हैं अमृतसर
UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो यहां करें शिकायत
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है आसान, जान लें पूरा प्रोसेस
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका