5th December 2022
By: Aajtak.in
हर कार को SUV कहना बंद कीजिए! जानिए क्या है सही मतलब
इंडियन मार्केट में बीते कुछ सालों में एसयूवी वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
आलम ये है कि जरा सी स्पोर्टी लुक और एक्सटीरियर में कुछ प्लास्टिक क्लैडिंग से सजी कारों को भी SUV कहा जा रहा है.
लेकिन किसी भी वाहन को स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) कह देना किस हद तक सही है?
एक कार को एसयूवी या स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन तभी माना जाएगा जब वह कुछ शर्तों वाले मानदंडों को पूरी तरह से उतरेगा.
वाहन जिनकी इंजन की क्षमता 1500cc से अधिक है, लंबाई 4,000mm से अधिक है; ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी या उससे अधिक है.
एक आदर्श एसयूवी में और क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here
ये भी देखें
UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो यहां करें शिकायत
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका