25 Oct 2025
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120
छठ के त्योहारों पर घर जाने वालों की भीड़ से दिल्ली, मुंबई, सूरत और कानपुर समेत देश के कई बड़े रेलवे स्टेशन बेहाल हैं.
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120
आज से छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों में अफरा तफरी मच गई है.
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120
घर जाने की जल्दी में हजारों लोग स्टेशनों पर उमड़ पड़े हैं.
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120
हालात ये हैं कि कई ट्रेनें ठसाठस भरी हुई है — यात्री 24 घंटे से एक ही जगह पर खड़े हैं, न बाथरूम जा पा रहे, न पानी पी पा रहे.
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन के अंदर मुश्किल से सांस ले पा रहे हैं.
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120
किसी को बैठने की जगह नहीं, किसी को उतरने की तो कोई सही से खड़े भी नहीं हो पा रहा है.
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120
त्योहार की भीड़ में फंसे यात्री अब बस यही कह रहे हैं — “घर जाना है, लेकिन सफर किसी सजा से कम नहीं.”
Photo: Instagram/@deepakkhatri8120