दे दनादन गोल! जब 6 गज की साड़ी पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल
April 1, 2023
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक अनूठी प्रतियोगिता का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
दरअसल, इस क्लिप में महिलाओं को साड़ियों में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में महिलाएं 5-6 गज की साड़ी लपेटे शानदार गोल लगाती नजर आईं. बॉल के पीछे इतनी फुर्ती से भागती दिखीं कि जैसे प्रोफेशनल फुटबॉलर हों.
वीडियो में दिखा जैसे वे इस खेल को खूब इंजॉय कर रही हों. इनमें से कुछ ने मराठी स्टाइल में साड़ी को पहना हुआ है.
महिलाओं ने अपनी साड़ियों के साथ स्नीकर्स पहने हुए हैं. कुछ ने तो गॉगल्स भी लगाए हुए हैं.
ये प्रतियोगिता 25 मार्च को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित की गई थी. दो दिवसीय प्रतियोगिता का नाम "साड़ी में गोल" रखा गया था.
इस प्रतियोगिता में 25 से 50 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया. जब से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लोग हैरान हैं.
Read Next
ये भी देखें
तस्वीर में है 1 गलती, 5 सेकंड में खोजने का चैलेंज
सोफी के पास कई डिग्रियां, मगर शिखर धवन तो... कपल में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?
तस्वीर में हैं 10 गलतियां, 20 सेकंड में खोजने का चैलेंज
40 हजार फीट ऊपर हवा में केबिन क्रू ने मनाई मैरिज एनिवर्सरी, वीडियो वायरल