'ये ऑफिस है या जन्नत?' लड़की ने कराया वर्कप्लेस का टूर, अंदर का नजारा देख दंग रह गए लोग

09 March 2025

Credit-@shivjeee

ऑफिस वह जगह है जहां लोग काम करने जाते हैं, लेकिन कई बार यह उन्हें उबाऊ लगने लगता है। लेकिन सोचिए, अगर ऑफिस ही किसी क्लब जैसी जगह बन जाए तो?

Credit:Pexel

गूगल के ऑफिस हमेशा से अपनी अनोखी डिजाइन और शानदार सुविधाओं के लिए मशहूर रहे हैं. हाल ही में एक महिला ने गुरुग्राम स्थित गूगल ऑफिस का टूर कराया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

Credit-@shivjeee

इस वीडियो में ऑफिस के अंदर की तमाम लग्जरी सुविधाओं की झलक दिखाई गई, जो किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं लगा.

Credit-@shivjeee

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@shivjeee

इस ऑफिस में कर्मचारियों के लिए हाई-टेक माइक्रो किचन, गेमिंग रूम, पूल टेबल, आरामदायक नैप रूम और मसाज चेयर्स जैसी शानदार सुविधाएं मौजूद हैं.

Credit-@shivjeee

ऑफिस में टेक वेंडिंग मशीन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स से सजा एंटरटेनमेंट रूम और शानदार सोफों वाला आरामदायक स्पेस भी देखने को मिलता है.

Credit-@shivjeee

वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा ऑफिस हर किसी का सपना होता है! तो दूसरे ने कमेंट किया कि गूगल में नौकरी मिलने का असली मतलब अब समझ आया!

Credit-@shivjeee