21 Dec 2025
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक महिला और उसके दोस्त एक केक को देखकर हंसी मजाक कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला के जन्मदिन के केक पर बधाई की जगह 'सिक्योरिटी गार्ड के पास छोड़ दें' लिखा आया.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई, जिसमें महिला और उनके दोस्तों की हंसी और हैरानी साफ देखी जा सकती है.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे देखकर चुटकुले और मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
नक्षत्रा नाम की महिला ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में वह पहले तो केक देखकर चौंक जाती हैं, फिर वहां मौजूद लोगों के साथ जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
दरअसल, यह मैसेज केक पर लिखने के लिए नहीं, बल्कि डिलीवरी के लिए दिया गया निर्देश था, जो गलती से केक पर ही लिख दिया गया.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
नक्षत्रा ने कैप्शन में बताया कि उनकी दोस्त ने जन्मदिन के लिए ज़ोमैटो से केक ऑर्डर किया था.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
डिलीवरी नोट में 'सिक्योरिटी गार्ड के पास छोड़ दें' लिखा था, जिसे केक बनाने वाले ने सीधा केक पर लिख दिया.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक लाखों लोगों ने इसे देखा है.
Photo: Instagram/@nakshatra_4844
एक यूजर ने लिखा- 'इतना ईमानदार केक पहली बार देखा', कम से कम निर्देश तो पूरे किए गए और अब सिक्योरिटी गार्ड को भी केक का एक टुकड़ा मिलना चाहिए.'
Photo: Instagram/@nakshatra_4844