गाड़ी के इंजन में तंबाकू का पैकेट क्यों रख रहे हैं लोग? आखिर क्या है इसका लॉजेक

22 Oct 2025

Photo: AI Generated

गाड़ी में कई बार चूहा घुस जाते हैं और वे अक्सर इंजन के तार, प्लास्टिक और इन्सुलेशन काट देते हैं.

Photo: AI Generated

अगर आपकी गाड़ी में भी चूहे ने डेरा जमा रखा है तो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह हैक आजमाकर देख सकते हैं.

Photo: AI Generated

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में बताया गया है कि अगर आप गाड़ी के इंजन के पास छेद में गुटखा या जर्दा रख दें तो चूहा आसपास नहीं भटकेगा.

Video: Instagram/@carki.kaksha

सोशल मीडिया पर वीडियोज में ऐसा दावा किया गया है, आजतक इस हैक की पुष्टि नहीं करता.

Photo: AI Generated

सोशल मीडिया पर वीडियोज में ऐसा दावा किया गया है, आजतक इस हैक की पुष्टि नहीं करता.

Photo: AI Generated

हालांकि, ध्यान दें कि इस तरीके को वैज्ञानिक रूप से पुष्टि नहीं मिली है और इसे स्थायी समाधान नहीं माना जा सकता.

Photo: AI Generated

साइंस की नजर से देखा जाए तो चूहा गंदगी में भी रहता है और वहां भी कई तरह की तेज सुगंध होती है. ऐसे में गुटखे की तेज संगुध से चूहा भागेगा या नहीं इसका कोई साइंटिफिक प्रमाण नहीं है.

Photo: AI Generated