'जब तक न्याय नहीं, उबलती रहेगी चाय...', UPSC अभ्यर्थी ने लगाई चाय की टपरी

15 June 2025

राजस्थान के एक चायवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाय की टपरी पर चाय वाला हाथों में हथकड़ी पहन कर चाय बेच रहा है.

चाय बेचने वाले केके ने अपनी चाय की टपरी पर होर्डिंग लगाया है, उसपर लिखा भी हुआ है "जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय". 

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों केके अपने ससुराल के ठीक सामने हथकड़ी पहनकर चाय बेच रहे हैं.

दरअसल, केके अपनी शादी से पहले एक यूपीएससी एस्पिरेंट्स थे. उनका कहना है कि पत्नी ने मुझ पर दहेज का झूठा इल्जाम लगाया है, जिस कारण मुझे यूपीएससी की तैयारी छोड़नी पड़ी.

इसलिए उनका यह शांतिपूर्ण विरोध कानूनी प्रताड़ना के खिलाफ है. उनका कहना है कि उनका यह चाय बेचना कोई कमाई करने की इच्छा नहीं है. चाय की टपरी पर महज केके की शादी का सहरा और वरमाला भी टंगी हुई है.

उनकी दुकान का नाम भी इसलिए 498 ए (दहेज प्रताड़ना) धारा के नाम पर है. केके पर उनकी पत्नी ने 498 ए और 125 (खर्चे की मांग) धारा के तहत केस दर्ज कराया है.

उनकी चाय की दुकान के आसपास लगे बैनरों और पोस्टरों पर आईपीसी की धारा 498 ए और 125 की ओर इशारा करते हुए "जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय लिखा है.

केके ने 2018 में मीनाक्षी मालव से शादी की थी.  दोनों ने साथ मिलकर मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू किया, जिससे स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाया गया और पहचान मिली.