इंग्लैंड में सड़कों पर क्यों नमक फेंक रही सरकार

27 Nov 2025

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

सर्दियों के दिनों में इंग्लैंड में काफी ज्यादा ठंड पड़ती है. ऐसे में रोड एक्सीडेंट के काफी ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं.

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

आपको बता दें कि इंग्लैंड में ठंड में तापमान 0°C से नीचे गिरते ही सड़क पर बर्फ जमने लगती है.

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

नमक बर्फ को जल्दी पिघला देता है क्योंकि नमक पानी का फ्रीजिंग पॉइंट कम कर देता है.

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

यानी बर्फ आसानी से नहीं जमती और जो बर्फ जम चुकी होती है, वह पिघलने लगती है, इसे ग्रिटिंग कहा जाता है

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

बर्फ वाली सड़कें बहुत फिसलनभरी हो जाती हैं, ऐसे में सड़क को फिसलन से बचाने के लिए सड़कों पर नमक डाला जाता है.

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

इससे एक्सीडेंट कम होते हैं, पैदल चलने वाले भी सुरक्षित रहते हैं. बस, ट्रेन, एंबुलेंस जैसी सेवाएं बिना रुकावट चल पाती हैं.

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

अगर सड़कें जम जाएंगी तो गाड़ियां नहीं चलेंगी, हाईवे बंद हो जाएंगे,इमरजेंसी सर्विसेज रुक जाएंगी. इसलिए सरकार पहले से ही नमक डाल देती है ताकि बर्फ न जमे.

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

आपको बता दें कि यूके में मौसम विभाग पहले ही अलर्ट देता है. सरकार बर्फ पड़ने से पहले सड़कें नमक से ढक देती है.

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar

इससे बर्फ जमने का असर कम होता है. इसी वजह से इंग्लैंड की सरकार हर सर्दी में लाखों टन नमक सड़कों पर डलवाती है

Photo: Instagram/manjushekhawatparmar