12 Nov 2025
Photo: alfalahmedical.org
फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हाल ही में हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा है.
Photo: alfalahmedical.org
यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े कुछ संदिग्धों की जांच के लिए की गई.
Photo: alfalahmedical.org
पुलिस ने यहां काम करने वाले कुछ प्रोफेसर, छात्रों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछताछ की है.
Photo: alfalahmedical.org
अब तक 52 से ज्यादा लोगों से सवाल-जवाब किए गए हैं, जिनमें से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Photo: alfalahmedical.org
यूनिवर्सिटी के सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे ज्यादातर जूनियर डॉक्टर हैं. यूनिवर्सिटी में करीब 40% डॉक्टर कश्मीर से हैं.
Photo: alfalahmedical.org
यह यूनिवर्सिटी हरियाणा के फरीदाबाद जिले में धौज गांव, अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है. यह करीब 70 एकड़ में फैली हुई है और हरे-भरे वातावरण में स्थित है.
Photo: alfalahmedical.org
अल-फलाह यूनिवर्सिटी का संचालन अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. यह ट्रस्ट शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े कई संस्थान चलाता है.
Photo: alfalahmedical.org
यूनिवर्सिटी परिसर में तीन मुख्य संस्थान हैं-अल-फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग.
Photo: alfalahmedical.org
यूनिवर्सिटी परिसर में ही अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर और अल-फलाह अस्पताल भी है.
Photo: alfalahmedical.org
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कई विषयों की पढ़ाई होती है, जैसे —इंजीनियरिंग (B.Tech, M.Tech), एमबीबीएस और पैरामेडिकल कोर्सबीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बी.एड. और एम.एड. (शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स) एमए (इकॉनोमिक्स), एमएससी, एमबीए, एमसीए, पीएचडी (शोध कार्यक्रम).
Photo: alfalahmedical.org
कुल मिलाकर, अल-फलाह यूनिवर्सिटी एक बड़ी निजी संस्था है जो तकनीकी, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कोर्स उपलब्ध कराती है.
Photo: alfalahmedical.org
फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है क्योंकि कुछ फैकल्टी और छात्रों के नाम दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े मामलों में सामने आए हैं.
Photo: alfalahmedical.org