किस देश के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब... क्या भारत का है पहला नंबर?

8 Sep 2025

Photo: Pixabay

दुनिया में हर साल लगभग 235 करोड़ लीटर (23.5 बिलियन लीटर) शराब पी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि वो कौन-सा देश है जहां लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं.

Photo: Pixabay

आइए आपको बताते हैं किस देश के लोग पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा शराब पी रहे हैं.

Photo: Pixabay

इस लिस्ट में रूस पहले नंबर पर हैं. यहां 15 साल के ऊपर का हर व्यक्ति एक साल में करीब 16 लीटर शराब पी रहा है.

Photo: Pixabay

इस संख्या में रूस की महिलाएं हर साल 7 लीटर शराब पी रही हैं और पुरुष 27 लीटर शराब पी रहे हैं.

Photo: Pixabay

इस हिसाब से रोज का हिसाब लगाया जाए तो यहां हर व्यक्ति रोज औसत 30 ML के दो पैग पी रहा है.

Photo: Pixabay

रूस के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्रीस देश है. डेटा के अनुसार, यहां 15 साल के ऊपर का व्यक्ति साल में 14 लीटर शराब पी रहा है.

Photo: Pixabay

इसके बाद इस लिस्ट में लेसोथो, मेडागास्कर, जिबूती, ग्रेनेडा, पोलैंड, बेलारूस, बुल्गारिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम है.

Photo: Pixabay

इसके बाद इस लिस्ट में लेसोथो, मेडागास्कर, जिबूती, ग्रेनेडा, पोलैंड, बेलारूस, बुल्गारिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम है.

Photo: Pixabay

भारत इस मामले में लिस्ट में काफी पीछे है. डेटा के अनुसार, भारत में 15 साल के ऊपर का व्यक्ति साल में औसतन तीन लीटर शराब ही पी रहा है.

Photo: Pixabay