कौन-सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?

13 September 2025

Photo: Pixabay

आप और हम जहां पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं वहीं एक जीव ऐसा भी है जो पानी पी ले तो मर सकता है.

Photo: Pexels

दुनिया में कोई जानवर हो या पेड़-पौधे आमतौर पर सभी को पानी की जरूरत पड़ती है.

Photo: Pexels

लेकिन ये जानवर अपने जीवन में बिना एक बूंद पानी पीए रह सकता हैं.

Photo: Pexels

इसे कंगारू रैट के नाम से जाना जाता है.

Photo: Pixabay

कंगारू रैट मुख्य रूप से बीज खाते हैं.

Photo: Pexels

बीज खाने से ही इसके शरीर में पानी की जरूरत पूरी हो जाती है.

Photo: Pexels

इसकी किडनी बेहद कुशल मानी जाती है, जो बहुत गाढ़ा यूरिन बनाती है.

Photo: Pixabay

वहीं पानी पीने से इसके शरीर के जरूरी पोषक तत्व ही बह जाते हैं.

Photo: Pexels

ये जीव खुद से कभी पानी नहीं पीते हैं.

Photo: Pexels

यही वजह है कि ये खुद से पानी पीने के बाद मर सकते हैं.

Photo: Pixabay