28 Aug 2025
Photo: Pixabay
टी-शर्ट हम लोग रोजाना पहनते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टी-शर्ट से जुड़े टी का क्या मतलब होता है?
Photo: Pixabay
टी-शर्ट करीब 20वीं सदी की शुरुआत से पहनी जा रही है.
Photo: Pixabay
बताया जाता है कि इसे शुरुआत में कई वर्कर्स अंडरगार्मेंट्स के तौर पर पहना करते थे.
Photo: Pixabay
टी-शर्ट में टी के लोग कई मतलब बताते हैं.
Photo: Pixabay
माना जाता है टी-शर्ट में टी का इस्तेमाल इसके आकार के कारण किया जाता है.
Photo: Pixabay
टी शर्ट को अगर सीधा रखा जाए तो यह अंग्रेजी का टी अक्षर जैसा दिखाई देता है.
Photo: Pixabay
फैशन ओपन स्टूडियो के अनुसार कई लोग इसका मतलब टोरसो (Torso) या टॉप (Top) मानते हैं.
Photo: Pixabay
बताया जाता है कि टी-शर्ट वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान अमेरिकी सेना के बीच काफी पॉपुलर था.
Photo: Pixabay
इसलिए कुछ लोग मानते हैं कि टी का मतलब ट्रेनिंग से होता है.
Photo: Pixabay